कुख्यात को लगी गोली

0
5
Spread the love

 क्राइम सीन रीक्रिएट कराने के दौरान की फायरिंग,  आइसीआईसीआई बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या मामले का पटाक्षेप

मोतिहारी। पुलिस मुठभेड़ में एक कुख्यात अपराधी समीर सिंह को गोली लगी है। जिसकी बैंक लूट, हत्या समेत अन्य संगीन मामलों में पुलिस को तलाश थी। बताया जाता है कि क्राइम सीन रीक्रिएट कराने के दौरान कुख्यात ने पुलिस पर गोली चला दी। दरअसल, डुमरिया घाट पुल के पास बदमाशों ने पिछले दिनों लूटपाट के दौरान
आइसीआईसीआई बैंक के एक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस लगातार अपराधियों की तलाश में थी। इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी समीर सिंह लूटी गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। समीर सिंह को अरेस्ट करने के बाद पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट कराने के लिए उसको अपने साथ ले गई, जहां उसने पुलिस पर ही गोली चला दी। जिसके बाद आत्मरक्षा को लेकर पुलिस ने गोली चला दी, जो समीर के दोनों पैरों में जाकर लगी। गोली लगने के बाद वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। घटना के बाद पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पूरे मामले पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस हत्याकांड में दो अन्य अपराधी भी शामिल थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसके अलावे सीएसपी लूटकांड में भी इनकी संलिप्ता रही है। कुख्यात समीर के ऊपर दर्जन भर आपराधिक मामले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here