ग्रेटर नोएडा । सीटू के नेतृत्व व मार्गदर्शन में लंबे संघर्ष के बाद मानी ताऊ इक्विपमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर- 22, उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा के कर्मचारियों को बड़ी कामयाबी मिली। संघर्ष में जीत हासिल करने के लिए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कर्मचारियों को बधाई दी। जीत का उत्सव मनाने के लिए कर्मचारियों ने सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पार्क में आम सभा का आयोजन किया और संघर्ष में योगदान और जीत दिलाने के लिए कर्मचारियों ने सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर, उपाध्यक्ष- मुकेश कुमार राघव, सचिव राम स्वारथ, महिला नेता लता सिंह, किसान नेता डॉक्टर रुपेश वर्मा आदि नेताओं को शॉल उड़ाकर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और संघर्ष में योगदान देने वाले सभी साथियों/ व्यक्तियों व मजदूर संगठन सीटू का आभार व्यक्त किया।
सभा में समझौते की जानकारी देते हुए यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज खान, महामंत्री संतोष कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की ओर से मानीताऊ इंप्लाइज यूनियन संबद्ध- सी.आई.टी.यू. द्वारा दिए गए मांग पत्र पर कम्पनी प्रबंधकों के साथ हुए समझौते के अनुसार वर्ष 2022, वर्ष 2023, वर्ष 2024 यानी 3 वर्षों में कर्मचारियों के वेतन में ₹18200 की वेतन वृद्धि की जाएगी तथा प्रत्येक वर्ष ₹16000 बोनस व ₹4000 का गिफ्ट दिवाली पर दिया जाएगा, श्रमिकों की मेडिकल पॉलिसी को दो लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया जाएगा और साल में एक बार कम्पनी में हेल्थ चेकअप कराया जाएगा तथा सभी कर्मचारियों को प्रतिवर्ष 2 जोड़ी वर्दी व जूता और जैकेट दी जाएगी, साल में एक बार किसी दर्शनीय स्थल का टूर कम्पनी कराएगी, ट्री ब्रेक में चाय के साथ स्नेक्स या मीठा दिया जाएगा, कैंटीन की गुणवत्ता में सुधार के लिए कैंटीन कमेटी में यूनियन के एक पदाधिकारी को लिया जाएगा तथा यूनियन के संचालन के लिए कम्पनी परिसर में प्रबंधक कार्यालय उपलब्ध कराएंगे।
साथ ही संविदा कर्मचारियों में से 35 कर्मचारियों को परमानेंट लेटर दिया जाएगा आदि कई अन्य सुविधाओं में भी बढ़ोतरी हुई है। उक्त के बदले कर्मचारियों/ यूनियन सदस्यों ने कम्पनी प्रबंधकों को आश्वासन दिया है कि वे पूर्ण अनुशासन में रहकर उत्पादकता और गुणवत्ता बढ़ाकर कम्पनी की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में अपना पूरा सहयोग देंगे।
कर्मचारियों की मांगों पर एकताबद्ध संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज खान, महामंत्री संतोष कुमार, यूनियन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, हेमराज, संजय कुमार, सुबोध कुमार व कई अन्य कर्मचारियों को सीटू नेताओं ने फूल माला पहनाकर सम्मानित करते हुए उन्हें श्रमिकों के मुद्दों पर सजग रहकर संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया।
सीटू जिला महासचिव राम सागर ने बताया कि पिछले कई महीनों से मानीताऊ कम्पनी प्रबंधकों व कर्मचारियों के मध्य चला आ रहा विवाद समझौते के बाद पूर्ण रूप से समाप्त हो गया है और दोनों पक्ष सभी मतभेदों को बुलाकर कम्पनी के विकास के लिए कार्य करेंगे।