Noida News : आंदोलन कर रहे कर्मियों पर हमला, कर्मियों के साथ सीटू के जिलाध्यक्ष भी घायल 

0
95
Spread the love

हेलीकॉप्टर कंपनी मानी ताऊ इक्यूमेंट उद्योग विहार सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन

हेलीकॉप्टर कंपनी मानी ताऊ इक्यूमेंट उद्योग विहार सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर मजदूरों पर कंपनी के मैनेजमेंट ने गुंडों से हमला करवा दिया, जिसमें सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए एवं अन्य कई मजदूर भी घायल हो गए। ईकोटेक 2 लखनवनी चौकी इंचार्ज और उसके साथ उपस्थित पुलिस कर्मी मुक दर्शक बने रहे इतना ही नहीं जब मजदूर अपना शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे तो चौकी इंचार्ज ने उन्हें डरा धमका कर भागने की कोशिश की और गुंडों के सुर में सुर मिलाते हुए उन्हें हड़काया।

 

इसके बावजूद धरनारत 31 कर्मचारियों ने अपना धैर्य नहीं खोया और शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करते रहे कामरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा गुंडागर्दी करने आए लोगों को  समझाते रहे कि हमारी आप लोगों से कोई लड़ाई नहीं है हमारी लड़ाई कंपनी प्रबंधन से है और कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध हम अपना धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए आप गैर कानूनी हस्तक्षेप न करें परंतु गुंडागर्दी करने आए रजत भाटी, सचिन गुर्जर, विकास भाटी, बाबी, बलवेनदर,  कंपनी के मैनेजर नरेश भाटी और उनके साथ 10-15 बाउंसरों ने सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा सहित सभी शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे मजदूरों पर हमला कर दिया हमला करने के लिए कंपनी के गार्डो ने गुंडो को लाठी डंडे मौहया कराए, जिसमें गंगेश्वर दत्त शर्मा को गंभीर चोटें आई हैं घटना की तहरीर लिखकर सूरजपुर थाना अध्यक्ष को दी गई और मेडिकल कराकर एफआईआर दर्ज कराई है सीटू के नेता रामसागर ने कहा कि यह पुलिस मैनेजमेंट द्वारा स्थानीय गुडो का इस्तेमाल कर मजदूर को डराने धमकाने की कोशिश है जिससे कि मजदूर डर जाएं और अपने हक की बात करना बंद कर दें उक्त मामले में कंपनी ने 31 मजदूरों को बाहर कर दिया है जिन मजदूरों को बाहर किया है उनकी जगह नये मजदूर रखे गए हैं।


यह गैर कानूनी है जिन मजदूरों को बाहर किया गया है उन्हें कंपनी ने स्थाई करने का वादा किया था जिन में से 10 मजदूर अभी स्थाई होने थे मजदूर कंपनी की इस गैर कानूनी कार्रवाई का विरोध ना कर सके इसके लिए कंपनी ने उक्त गुंडो के माध्यम से मजदूरों के साथ मारपीट कराई है सीटू के केंद्रीय नेतृत्व के नेता वीरेंद्र गोड में आकर मजदूरों को संबोधित किया और उनसे कहा कि आंदोलन अब पूरे एनसीआर का आंदोलन है पूरे एनसीआर के मजदूर आपके साथ हैं और किसी भी किस्म के गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किसान सभा के नेता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा मजदूरों के हकों के साथ है और हम गुंडो का विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि तुरंत दोषी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर उस पर कार्रवाई की जाए और जिन मजदूरों को नाजायज तरीके से काम से बाहर किया है उन्हें पुनः काम पर रखा जाए कंपनी की यूनियन के सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज ने ऐलान किया है कि जब तक मजदूरों को न्याय नहीं मिलता तब तक हड़ताल चलती रहेगी कंपनी ने गुंडो को मैनेजमेंट में रख रखा है और यही गुंडे कंपनी में कार्य कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट करके गए हैं। गंगेश्वर दत्त शर्मा मजदूरों के बहुत पुराने और लोकप्रिय नेता हैं उनके साथ हुई घटना से पूरे जिले के मजदूर और किसानों में आक्रोश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here