कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि महिला आंदोलन के दबाव में सरकारों ने महिलाओं के पक्ष में कई कानून तो बनाए हैं पर सरकार की उन कानूनों को लागू करने की इच्छा शक्ति नहीं है इसलिए महिलाओं का उत्पीड़न आज भी बदस्तूर जारी है। सीटू जिला उपाध्यक्ष पूनम देवी ने कामकाजी महिलाओं की समस्याओं को रेखांकित किया। और सीटू की ओर से सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। महिला समिति की जिला प्रभारी आशा यादव ने घरेलू हिंसा, भ्रूण हत्या, यौन उत्पीड़न, दहेज के नाम पर हो रहे शोषण आदि को रेखांकित किया और उक्त के खिलाफ वैचारिक स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को जनवादी महिला समिति गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष रेखा चौहान, सचिव चंदा बेगम, कोषाध्यक्ष गुड़िया देवी, सरोज योगी, मोनिका, सीटू जिला नेता लता सिंह, मंजू राय, रामसागर, रमाकांत सिंह, सीटू दिल्ली राज्य कमेटी सदस्य मधुबाला आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।