बीजेपी नेता ने इंडिया गठबंधन के किसी दल को वोट न देने की अपील की
द न्यूज 15 ब्यूरो
नई दिल्ली/पटना। बीजेपी नेता सुरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि भाजपा को छोड़ कर कोई भी पार्टी पूर्ण बहुमत के लिए चुनाव नहीं लड़ रही है। उनका कहना है कि बहुमत के लिए 273 सीट चाहिए पर बीजेपी को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो कुल 230 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है । और इंडी गठबंधन के नेता अखिलेश, लालू , ममता बनर्जी और केजरीवाल के चक्कर में उद्धव ठाकरे ने अपनी विचारधारा को भी खत्म कर दिया। उनका कहना है कि विपक्ष में से सरकार बनाने के लिए कोई भी चुनाव नहीं लड़ रहा है। सिर्फ भाजपा को बहुमत न मिले इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि अपने वोट व्यर्थ न करें। ये चुनाव प्रधानमंत्री पद
के लिए है, किसी के रिश्तेदारों को सांसद निधि दिलाने के लिए नही।