केंद्रीय मंत्री ने हाइड्रोजन से चलने वाली कार के बताए फायदे
कहा – देश भविष्य में करेगा हाइड्रोजन का निर्यात
किसान हाइड्रोजन बनाकर करेंगे देश का विकास
द न्यूज 15 ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाइड्रोजन कार कार मिराई से संसद भवन पहुंचे। उन्होंने कहा कि मिराई का मतलब भविष्य होता है। हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है। अभी भारत हाइड्रोजन बाहर से मंगवाता है, लेकिन अगले 5-10 सालों में भारत हाइड्रोजन का निर्यात करेगा। इससे प्रदूषण नहीं होगा। देश के किसान हाइड्रोजन बनाएंगे और देश तरक्की करेगा।
हाइड्रोजन का निर्यात करेगा भारत
केंद्रीय मंत्री ने भारत के लक्ष्य के बारे में बात करते हुए बताया कि हाइड्रोजन को लेकर भारत सरकार ने अपना लक्ष्य तय कर रखा है। भविष्य में भारत का प्लान इसे एक्सपोर्ट करने का भी है। भारत का लक्ष्य अगले 5-10 सालों में एक ऐसा राष्ट्र बनना है, जो हाइड्रोजन का निर्यात करेगा।
देश के विकास में मदद करेंगे किसान
नितिन गडकरी ने बताया कि हाइड्रोजन से प्रदूषण नहीं होगा। किसान हाइड्रोजन बनाएंगे, जिससे देश का विकास होगा। उन्होंने टोयोटा ‘मिराई’ कार का उदाहरण दिया। गडकरी ने कहा कि यह कार हाइड्रोजन पर चलती है और इसका नाम टोयोटा ‘मिराई’ है।
हाइड्रोजन का फिलिंग स्टेशन बनेगा
दरअसल गत साल सितंबर महीने में नितिन गडकरी गाजियाबाद गए थे। वहां भी उन्होंने अपने भाषण में हाइड्रोजन को लेकर अपने विजन के बारे में बताया था. गडकरी ने कहा था कि पर्यावरण को बचाने और कचरा खत्म करने के लिए एनएचएआई लगातार प्लास्टिक का प्रयोग रोड बनाने में कर रहा है। गाजीपुर के कूड़े को बायो डायजेस्टर में डालकर पहले मीथेन निकाला जाएगा। फिर हाइड्रोजन बनेगा। इससे दिल्ली-चंडीगढ़ रोड पर हाइड्रोजन का फिलिंग स्टेशन बनाया जाएगा।