किरतपुर – ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम शाहपुर सुक्खा में पिछले 116 वर्षों से लगातार श्रीरामलीला का मंचन होता आ रहा है जिसमें गांव के ही कलाकारों द्वारा सभी पात्रों अभिनय किया जाता है । इस वर्ष रामलीला के मंचन हेतु वार्षिक आम बैठक मा. दीपक सिंह की अध्यक्षता में रामलीला भवन पर आयोजित की गई, जिसमे सवर्प्रथम कोषाध्यक्ष मितेन्द्रपाल सिंह गत वर्ष का आय व्यय का ब्यौरा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया फिर ऑडिटर अरविन्द राजपूत द्वारा गत वर्ष के आय व्यय की ऑडिट रिपोर्ट पढ़ी गई, जिसमें आई आपत्तियों का निवर्तमान मन्त्री एवं कोषाध्यक्ष ने मौके पर ही निराकरण किया ।
उसके पश्चात आम सहमति से शिवकुमार को प्रधान, कोमल सिंह को उप प्रधान, मा. हर्षवर्धन कुमार को मन्त्री, शुभम राजपूत को उपमंत्री, मितेन्द्पाल सिंह को कोषाध्यक्ष, उपकोषाध्यक्ष पुनीत कुमार को, अरविन्द राजपूत को ऑडिटर, स्टोर इंचार्ज के लिए भानुप्रताप व उज्जवल, एवं विनीत कुमार को डायरेक्टर सहित अखिलेश कुमार को उप डायरेक्टर चुना गया । कार्यकारिणी में मा. सुभाष चन्द, डॉ विजय कुमार, शीशराम सिंह, मा.विपेन्द्र कुमार, परमवीर सिंह, चंचल कुमार, अमर कुमार एवं नितिन कुमार को चुना गया ।
बैठक में ज्ञानेश्वर चंचल(पूर्व ग्राम प्रधान), निरंजन राजपूत (जिमी), हरीश कुमार, बरुण कुमार, मा. राहुल, सचिन कुमार, गजेन्द्र सिंह (जौनु), कुलवन्त कुमार, कुलदीप कुमार, देव राजपूत, अन्वय राजपूत, गर्षित राजपूत आदि लोग उपस्थित हुए ।
ऑडिटर अरविन्द राजपूत द्वारा रखा गया प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ कि इस वर्ष अपने गांव में शाकुम्भरी देवी मन्दिर पर लगने वाले दहशरा मेले को भव्य रूप दिया जाए और गांव में राम बारात निकाली जाये ।
अन्त में बैठक की अध्यक्षता कर रहे मा. दीपक सिंह ने मीटिंग में आये सभी ग्रामवासियों का धन्यवाद किया और नई प्रबन्ध समिति को अपनी शुभकामनाएं दीं ।