नेपाल : भारतीय बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 19 पहुंची

दीपक/मधुकर 

जनकपुरधाम । पोखरा से काठमांडू आ रही भारतीय पर्यटक बस करीब 11बजे तनहुं जिला के आबूखैरानी गांव के पास संतुलन खोने से बस म्याग्दी नदी में गिर गयी।इस दुर्घटना में समाचार लिखने तक 19यात्रियों की मौत गयी है।मरने वालों में 13महिलाएं,5पुरूष तथा एक बच्ची है। बस में चालक सहित 43लोग सबार थे।22घायलों में गंभीर रूप से 12को नेपाली सेना के एयर एंबुलेंस से काठमांडू ले जाया गया है।बांकी का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है। भैरहवा कस्टम आफीस मिली जानकारी के अनुसार 20अगस्त को आठ दिन का यू.पी.53एफ.टी.7623वस का कस्टम शुल्क लेकर सौनौली बोर्डर से सटे बेलहिया क्रासिंग माध्यम से नेपाल में प्रवेश की थी।
अभी तक मृतक का पहचान नहीं हो सका है। वस में सवार यात्री महाराष्ट्र के बताये जा रहे हैं।तनहूं के एस.पी.मोहन थापा ने जानकारी के अनुसार राहत कार्य में एक दर्जन गोताखोरनेपाली सेना, सशस्त्र बल तथा नेपाल पुलिस के कुल 80 जवान लगे हैं।इधर घटना स्थल पर महराज गंज के एस.डी.एम.नंद प्रकाश मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी, तहसीलदार पंकज शाही, थानाध्यक्ष अंकित सिंह की टीम घटनास्थल पर रवाना हो चुकी है। भारतीय दूतावास काठमांडू भी सहायता में जुटी है। उन्होंने हेल्प लाइन जारी किया है जिसका नंबर हैं+9779851107021है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *