
Falguni Pathak की टीम ने भी किया क्लियर
रिपोर्ट्स में आगे कहा गया, Neha Kakkar ,Falguni Pathak के बारे में बात भी नहीं करना चाहती हैं और इस बात को लेकर भी वह बहुत Clear है कि वह उस एपिसोड को न तो प्रमोट करेंगी और न ही वह इसके बारे में कोई बात करना चाहती हैं’।

सिर्फ नेहा कक्कर के सूत्रों की तरफ से ही नहीं बल्कि Falguni Pathak की तरफ से भी इस बात को क्लियर किया गया कि 20 अगस्त के पहले इन एपिसोड्स को शूट किया गया है। आपको बता दें कि सोनी टीवी ने हाल ही में इंडियन आइडल 12 का एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में नेहा कक्कर Falguni Pathak का स्वागत करते हुए उन्हें ‘लेजेंडरी’ बताते हुए कंटेस्टेंट और जजेज के साथ गरबा खेलते हुए नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर मारा एक दूसरे पर ताना
नेहा कक्कर और फाल्गुनी पाठक के बीच जुबानी जंग जारी है। ‘ओ सजना’ गाने को मिल रहे Negative Response को एक तरफ जहां Falguni Pathak अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ Neha Kakkar बिना Falguni Pathak का नाम लिए उन्हें इंस्टा स्टोरी पोस्ट करके खरी खोटी सुना दी। दोनों की सोशल मीडिया पर लड़ाई अब भी जारी है।
– Taruuna Qasba