बिहार में एनडीए पूरी तरह एकजुट, सभी 40 सीटों पर जीत तय : सुरेंद्र कुमार सिंह

0
78
Spread the love

बीजेपी नेता ने कहा – बिहार की जनता एनडीए के साथ, इंडी गठबंधन जीरो पर होगा आउट

द न्यूज 15 ब्यूरो 

पटना/नई दिल्ली। बिहार एनडीए में लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारा के बाद भाजपा  नेता सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने कहा कि एनडीए के कौन सा दल कितनी-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसकी आधिकारिक घोषणा के साथ ही धटक दलों के कार्यकर्ता कमर कस कर मैदान में उतर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग के तहत बीजेपी 17, जेडीयू 16, लोजपा (रामविलास) 5, मांझी की पार्टी हम- 1 और कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा लोकसभा की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। मगर बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए एकजुट होकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के संकल्प के साथ चुनाव लड़ेगा और सभी सीटों पर जीत हासिल करेगा। बिहार की जनता पहले से ही एनडीए के पक्ष में वोट करने का मन बना चुकी है,क्योंकि उसे नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा है। श्री  सुरेंद्र ने कहा कि बिहार में परिवारवादी, भ्रष्टाचारी इंडी गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं है। इंडी गठबंधन का यहां खाता भी नहीं खुलने वाला है। वह बिहार में जीरो पर आउट होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here