Municipal Elections : प्रदेश के अध्यक्ष ने कहा – शुक्रवासा पंचायत और बालाघाट जिले के जिला पंचायत के चुनाव में हमारे उम्मीदवार सेकंड पोजीशन पर रहे तथा भारतीय जनता पार्टी को तीसरे क्रम पर पहुंचा दिया
सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष राम स्वरूप मंत्री ने एक बयान जारी कर कहा है कि मध्य प्रदेश में नगरीय निकायों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आ गए हैं । सोशलिस्ट पार्टी इंडिया ने भी कई जिलों में पार्टी की ओर से तथा समर्थन से कई उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था । हालांकि हमारे पास ना तो साधन थे न बाहुबल, बावजूद इसके हमने कई सीटों पर अच्छी टक्कर दी। महू गांव नगर पंचायत, देवास जिले की शुक्रवासा पंचायत और बालाघाट जिले के जिला पंचायत के चुनाव में हमारे उम्मीदवार सेकंड पोजीशन पर रहे तथा भारतीय जनता पार्टी को तीसरे क्रम पर पहुंचा दिया ।
इसी तरह इंदौर नगर निगम के चुनाव में भी हमने कई उम्मीदवारों को मैदान में उतारा और कई निर्दलीय तथा अन्य वामपंथी दलों के प्रत्याशियों का समर्थन किया । जहां भी उत्साहवर्धक नतीजे आए पार्टी की जिला अध्यक्ष सुषमा यादव पार्षद पद पर चुनाव लड़ी और उन्हें 927 वोट प्राप्त हुए। वहीं महापौर प्रत्याशी को 3708 वोट मिले ।
पूरे प्रदेश की कई जिलो में हमारे प्रत्याशी चुनाव लडे।
चुनाव में उनके प्राप्त मत इस प्रकार है
इंदौर नगर निगम
वार्ड क्रमांक 17 सुषमा यादव। 927
महापौर मुकेश चौधरी। 3708
बालाघाट जिला पंचायत
वार्ड क्रमांक 7 असवती ओंकार कावरे 12000
वार्ड क्रमांक 8 धनीराम मीनावती। 7000
महू गांव नगर परिषद
वार्ड क्रमांक 2 आशीष सिंह। 376 वोट 48 वोट से पराजित हुए
देवास जिला ग्राम पंचायत शुक्रवासा
सरपंच लक्ष्मी रावत। 248
इंदौर नगर निगम एसपीआई समर्थित
वार्ड क्रमांक 8 कामिनी शर्मा 1262
वार्ड क्रमांक 25 चंद्रकला लिंबोदिया (सीपीएम) 153
वार्ड क्रमांक 28 डॉक्टर medha sarawat सीपीएम 72
वार्ड क्रमांक 44 रेखा वर्मा सीपीएम। 69
वार्ड क्रमांक 73 अक्सा अजीम बिलाल। 684
वार्ड क्रमांक 31 rohitash Sharma 132
रीवा नगर निगम
वार्ड क्रमांक 11 अनीता पांडे। 212