बिट्टू कुमार
पश्चिम चम्पारण/बेतिया। जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर के समर्थन में बेतिया जिला मुख्यालय में मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए लोगों ने भारी संख्या में मोटरसाइकिल रैली निकाली। आपको बता दे कि देखते-देखते ही सड़को पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
रास्ते में ढोल बाजे के साथ जय बिहार जय बिहार के नारों के साथ पूरा शहर गूंज उठा। वही मुखिया पति जन सुराज के नेता संतोष चौधरी ने कहा कि आने वाले दिनों में जन सुराज एक राजनीतिक पार्टी बनेगी यह जन सुराज शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी तथा बुजुर्गों के हक के लिए लड़ाई लड़ेगी और उनका हक दिलाएगी। इस दौरान रामनगर प्रखंड के पंचायती राज खटौरी के मुखिया व पूर्व जन सुराज के जिला अध्यक्ष स्मिता चौरसिया ने कहीं की प्रशांत जी ने हमें अपना बहन बनाया है और हम लोग उनको अपना भाई बनाए हैं। आगे उन्होंने कहा देश को आजाद करने के लिए महात्मा गांधी जी ने कहा था कि आप जो भी कम कीजिए ईमानदारी के साथ कीजिए तभी जाकर देश आजाद होगा इसीलिए हम लोगों को प्रशांत किशोर जी का साथ देना होगा और बिहार में एक नया उजाला आ रहा है उसके साथ हम हर पल तत्पर रहेंगे। जिला मुख्य प्रवक्ता रश्मि राव ने कहीं की हम लोग इतना अच्छा रैली निकाले हैं यह काबिले तारीफ है और हम लोग घर-घर जाकर जनसुराज से लोगों को जोड़ेंगे। जन सुराजी अनिल सिंह ने कहा कि हम लोग प्रशांत किशोर जी के साथ चलेंगे तभी बिहार बदलेगा। सिकंदर चंद्र ने कहा कि जो बिहार से लोगों का पलायन हो रहा है उसको आने वाले दिनों में रोका जाएगा बेरोजगारी को बिहार से मुक्त किया जाएगा। बच्चे बड़े बुजुर्गों का ख्याल रखेगी। मोटरसाइकिल की रैली में संतोष चौधरी, अनिल सिंह, कुंदन पाण्डेय, गोल्डेन अन्तुनी, दीपक कुमार उर्फ़ के.डी सिंह, मुन्ना हवारी, तनवीर अली, सुजीत कुमार उर्फ़ राधे, मनीष यादव, ज्योतिष चौधरी, मनीष तिवारी, मौजलाल, अजय कुमार यादव, सोनू कुमार आदि जन सुराज के कार्यकर्ता शामिल रहे।