मो.अंजुम आलम
जमुई। दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में प्रसव के बाद एक प्रसूता की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में मृतका प्रसूता के परिजन ने अस्पताल प्रबंधक व स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।आक्रोशित परिजन ने जमकर बावाल काटा। वहीं आक्रोशित लोगों को देख सभी स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी से गायब हो गए। बताया जाता है कि गिद्धौऱ प्रखंड के मौरा पंचायत अंतर्गत रमानी टोला निवासी अविनाश कुमार की पत्नी ज्योति कुमारी को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया था, जहां महिला ने साधारण प्रसव के तहत बच्चे को जन्म दी। प्रसव के कुछ देर तक जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ था, लेकिन चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के देखरेख के अभाव में अचानक प्रसूता की तबीयत बिगड़ने लगी। उसके बाद परिजन द्वारा चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की खोजबीन की जाने लगी। लेकिन ड्यूटी से चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी गायब थे। काफी देर तक ड्यूटी पर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के नहीं आने पर नतीजतन प्रसूता की मौत हो गई। प्रसूता की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों के बीच मातम पसर गया। घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा करने लगे। इस दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मी फरार हो गए। काफी देर के बाद फिर लोगों के द्वारा समझा बुझा कर आक्रोशित परिजन को शांत कराया गया।