भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 8 हजार से ज्यादा नए मामले, 465 लोगों की मौत

0
334
मामले
Spread the love

नई दिल्ली, भारत में बीत 24 घंटों में कोरोनावायरस के 8,318 नए मामले सामने आए, जिससे देश में महामारी शुरू होने के बाद से कुल मामले बढ़कर 3,45,63,749 हो गए हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को साझा किए। ये नए मामले शुक्रवार के 10,549 ताजा मामलों की तुलना में 21 प्रतिशत कम हैं।

इस बीच बीते 24 घंटे में 465 लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,67,933 हो गई है।

कोरोना से इस दौरान 10,967 ठीक होने के साथ ही रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,39,88,797 हो गई है। रिकवरी दर वर्तमान में 98.34 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है, जबकि सक्रिय मामले 1,07,019 हो गए हैं।

तो वहीं बीते 24 घंटे में 73,58,017 लोगों को कोरोना के टीके दिए गए, जिससे कुल टीकाकरण संख्या बढ़कर 1,21,06,58,262 हो गई है।

एक नए कोरोनावायरस वेरिएंट के चर्चा में आने के साथ ही दहशत फैल गई है। नए वेरिएंट का नाम ओमाइक्रोन है, यह दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है। भारत में वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि संक्रमण की नई लहर आने का अनुमान है और जब तक हम जल्दी से टीकाकरण नहीं करवाते है देश में संभवत इसकी लहर दिखाई देगी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस वेरिएंट को बेहद संक्रामक चिंताजनक स्वरूप करार दिया है।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे गए पत्र में कहा कि भारत के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) ने सरकार को सूचित किया है कि “बोत्सवाना (3 मामले), दक्षिण अफ्रीका (6 मामले) और हांगकांग (1 मामले) में कोरोना वेरिएंट बी.1.1529 के कई मामले सामने आए हैं।”

भूषण ने कहा, “इस वेरिएंट में काफी ज्यादा संख्या में उत्परिवर्तन होने की सूचना है और इस तरह से हाल ही में वीजा प्रतिबंधों और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा को खोलने के मद्देनजर देश के लिए गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रभाव बढ़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here