किसानों के साथ विश्वासघात करने व जिले की बिलाई चीनी मिल द्वारा सीजन का भुगतान नहीं करने, नजीबाबाद, बिजनौर, चांदपुर आदि शुगर मिलों के समय से गन्ना भुगतान नहीं करने, गन्ना मिल गेट व जिला प्रशासन द्वारा गन्ना सेंटरों पर आय दिन हो रही गन्ना घटतौली न रोकने, बिजली विभाग द्वारा किसानों का आय दिन तरह तरह से शोषण करने, बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध के उठाये गए मुद्दे
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर जबरदस्ती थोपे गए तीन काले कानूनों के विरोध में आक्रोशित किसान संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चे के नेतृत्व में दिल्ली बॉर्डर पर चले आंदोलन को स्थगित कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा से किए लिखित समझौते से विश्वासघात करने व जिले की बिलाई चीनी मिल द्वारा इस पूरे गन्ना सीजन का भुगतान नहीं करने व नजीबाबाद, बिजनौर, चांदपुर आदि शुगर मिलों के समय से गन्ना भुगतान नहीं करने और सभी गन्ना मिल गेट व जिला प्रशासन द्वारा गन्ना सेंटरों पर आय दिन हो रही गन्ना घटतौली न रोकने और बिजली विभाग द्वारा किसानों का आय दिन तरह तरह से शोषण करने और बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में गन्ना समिति बिजनौर में भाकियू ने मासिक पंचायत शुरू की।
सोमवार को गन्ना समिति में आयोजित भाकियू की मासिक पंचायत में जिलाध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह व प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर, प्रदेश महासचिव ठा० रामौतार सिंह, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री होशियार सिंह, मंडल अध्यक्ष दिगंबर सिंह,जिला महासचिव नरदेव सिंह, सुरपाल सिंह, महेंद्र सिंह प्रधान,यशवीर सिंह,विजयपाल सिंह, रामपाल सिंह, तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, अतुल कुमार, हुकम सिंह, जय सिंह, सरदार सोनू सिंह, गजेंद्र टिकैत, अरविंद राजपूत, समरपाल सिंह, कविराज सिंह, महिपाल सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, कुलवीर सिंह, मुकेश कुमार, बंटी सिंह, अनिल पंवार, आदि भाकियू पदाधिकारियों ने बिलाई, नजीबाबाद, बिजनौर व चांदपुर गन्ना मिल द्वारा समय से भुगतान नहीं करने से किसान कर्ज उठाकर अपने घर का खर्चा चलाने को मजबूर है यहां तक कि स्कूल फीस जमा नहीं होने से बच्चो को फाइनल परीक्षा में न बठाने का दबाव झेल रहे है।
जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह ने कहां कि एक तरफ मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक के देवापुर माइनर में भरी मिट्टी की सफाई नही होने के कारण ग्राम चांदपुर सहजादपुर व रावली के किसानों की सिंचाई के अभाव में सूखती फसलों को बचाया नहीं जाता तो दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा इन्हीं गांवों के सैकड़ों किसानों के खेतों में भरा हुआ बरसात का पानी न निकालने की वजह से किसानों की फसलें सूख रही हैं उन्होंने जिला प्रशासन से जनपद बिजनौर में जंगली जानवरों द्वारा किसानों की तबाह की गई फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए बच्चों के मूल निवास, जाति एवं आय प्रमाण पत्र में लेखपालों द्वारा समय से रिपोर्ट ना लगाने के कारण प्रमाण पत्र बनने में हो रही परेशानी को दूर करने, जिले के समस्त चीनी मिलों किसानों का गन्ना भुगतान समय से दिलाने की मांग की।
भाकियू की मासिक जिला पंचायत में ब्लॉक अध्यक्ष मौ० पुर देवमल डॉ विजय सिंह, राजेंद्र सिंह, डालचंद प्रधान, सुधांशु कुमार, विकास कुमार,दिनेश कुमार, रोहित राणा, नितिन सिरोही, उदयवीर सिंह,अरुण कुमार, मलकीत सिंह, मुकेश कुमार, सन्नी चौधरी, देवेश कुमार, मुनिदेव सिंह, अजय बालियान, ललित तेलीपुरिया, रविशेखर तोमर, आदि भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहें।