राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मंदिर निर्माण का श्रेय दिए पीएम मोदी को, मोदी ने देश के साथ ही विदेश को बना दिया राम मय
चरण सिंह राजपूत
जिस तरह से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राम मंदिर निर्माण मंदिर का श्रेय दिया, जिस तरह से उन्होंने कहा कि अब तक एकमात्र नरेंद्र मोदी तपस्या कर रहे थे अब हमें करनी है। जिस तरह से न केवल देश बल्कि विदेश में पीएम मोदी ने राम मय बना दिया, जिस तरह से उन्होंने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की। जिस तरह से पीएम मोदी ने कहा कि यह क्षण हजारों सालों तक याद किया जाएगा। इन सबके आधार पर कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना नाम अमर कर गये । वैसे भी राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रहा है पर जगजाहिर है कि यह सब मोदी के प्रयास से ही संभव हो पाया है।
दरअसल पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जो कहा वह सब उन्हें अमर करने वाले हैं। मोदी ने कहा कि राम आग नहीं ऊर्जा है। राम विवाद नहीं समाधान है। राम अब टैंट नहीं बल्कि भव्य मंदिर में रहेंगे। विपक्ष कहता था कि राम मंदिर बनेगा तो देश में आग लग जाएगी। यह मोदी की विश्व स्तर पर राजनीतिक पकड़ ही है कि न केवल अमेरिका बल्कि रूस, ब्रिटेन और फ्रांस के साथ ही 70-80 देशों में राम लला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम लाइव दिखाया जा रहा है। असंभव को संभव बनाने वाले मोदी को आज बीजेपी का मातृ संगठन आरएसएस भी मान रहा है।
यह पीएम मोदी की रणनीति का एक हिस्सा है था कि राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर के निर्माण से आग भड़क जाएगी, लेकिन उन्हें फिर से सोचना चाहिए है क्योंकि राम भगवान अग्नि नहीं, ऊर्जा हैं।
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों का नाम लिए बिना कहा कि वो भी एक समय था जब कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी। ऐसे लोग भारत के सामाजिक भाव की पवित्रता को नहीं जान पाए। रामलला के इस मंदिर का निर्माण भारतीय समाज के शांति, धैर्य, आपसी सद्भाव और समन्वय का भी प्रतीक है। हम देख रहे हैं कि ये निर्माण किसी आग को नहीं, बल्कि ऊर्जा को जन्म दे रहा है।
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे। हमारे रामलला अब इस दिव्य मंदिर में रहेंगे। आज हमारे राम आ गए हैं। मेरा पक्का विश्वास और अपार श्रद्धा है कि जो घटित हुआ है, इसकी अनुभूति देश के, विश्व के कोने-कोने में राम भक्तों को हो रही होगी।