पंचायत समिति की बैठक में मनरेगा योजनाओं को किया गया पारित

0
89
Spread the love

पूसा। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता उप प्रमुख गिरीश कुमार झा ने की। बैठक में मुख्यरूप से प्रस्तुत किया गया एजेंडा में वर्ष 2024 एवं 2025 के लिए बीपीडीपी योजना को ली गई है। वहीं ग्राम पंचायत की ओर से पारित मनरेगा योजनाओं को पंचायत समिति की बैठक में भी पारित कर दिया गया है।

पंचायत समिति की बैठक में इसके अतिरिक्त मनरेगा कार्यों के लिए भी योजना लिया गया है। मौके पर सीओ पल्लवी कुमारी, बीडीओ वैभव कुमार, बीपीआरओ राकेश कुमार, पीओ अजीत कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक एनए कादरी, जीएपी प्रभात कुमार विश्वकर्मा, बीसीओ राजीव नयन के अलावे ग्राम पंचायत राज कुबौलीराम मुखिया रामबाबू सिंह, ग्राम पंचायत राज मोहमदपुर कोआरी मुखिया सह प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, गंगापुर मुखिया आशा देवी, ग्राम पंचायत राज चंदौली मुखिया निशा देवी, ग्राम पंचायत राज विशनपुर बथुआ मुखिया आशुतोष चौधरी, ग्राम पंचायत राज ठहरा मुखिया उमा देवी, ग्राम पंचायत राज मोरसंड मुखिया अनिता देवी, ग्राम पंचायत राज दिघरा मुखिया राजीव कुमार उर्फ पंकज पांडेय, ग्राम पंचायत राज धोबगामा मुखिया राजीव कुमार, ग्राम पंचायत राज महमदपुर देवपार मुखिया नवीन कुमार राय उर्फ अनिल राय, ग्राम पंचायत राज हरपुर महमदा मुखिया आशु कुमारी सहित पंचायत समिति सदस्यों में चकले वैनी से रविता तिवारी, कुबौलीराम से अरविंद कुमार गुप्ता, ठहरा से दिनेश कुमार पप्पू, दक्षिणी हरपुर से प्रेमा देवी, दीघरा से नीरज कुमार, गंगापुर से शबनम कुमारी, चंदौली से भगेरन सिंह एवं उप प्रमुख गिरीश कुमार झा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here