Site icon The News15

भागलपुर में जदयू के कार्यक्रम में जमकर बरसे एमएलए गोपाल मंडल,पार्टी नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

 पटना/भागलपुर। भागलपुर के लाजपत पार्क में शनिवार को आयोजित जनता दल (यूनाइटेड) का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन चर्चा में रहा. सम्मेलन में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इस सम्मेलन के दौरान गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल काफी नाराज दिखे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सांसद अजय मंडल पर निजी हमला करते हुए कई विवादित बयान दिए. गोपाल मंडल ने कहा कि उन्हें जानबूझकर अपमानित करने की कोशिश की जा रही है. इतना ही नहीं गोपाल मंडल ने सांसद को चोर और पॉकेटमार तक कह दिया.
गोपाल मंडल सम्मेलन की तैयारियों और व्यवस्था से भी काफी खफा दिखे. गोपाल मंडल ने कहा कि कोई भी सांसद या विधायक जनता से नहीं मिलते हैं. गोपाल मंडल ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो जनता के लिए काम करते हैं. मंच से बोलते हुए गोपाल मंडल ने खुद को जुझारू और जनता का नेता बताया. उन्होंने कहा कि मैं जनता के लिए काम करता हूं. डीएम और एसपी मेरी बात सुनते हैं. जो नहीं सुनते हैं, मैं उन्हें समझाता हूं. उन्होंने दावा किया कि वे जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देते हैं और बिहार की राजनीति में उनकी अहम भूमिका है.
विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार में विकास का जाल बिछाया है. चाहे स्वास्थ्य विभाग हो या सड़क निर्माण नीतीश कुमार ने हर जगह काम किया है, उन्होंने जातिवाद को खत्म किया है. गोपाल मंडल ने कहा कि जदयू सरकार जातिवाद से ऊपर उठकर विकास की राजनीति कर रही है.

Exit mobile version