स्पोर्ट्स असेंबली निर्वाचन में एकमात्र महिला उम्मीदवार मीनू गोराई को मिले सर्वोच्च वोट

0
84
Spread the love

रानीगंज : (संवाददाता अनूप जोशी)रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली के कार्यकारिणी के हुए निर्वाचन में एकमात्र महिला उम्मीदवार मीनू गोराई को मिले सर्वोच्च वोट, जबकि कई दिग्गज उम्मीदवार हुए धाराशायी।
इस निर्वाचन के परिणाम ने शहरवासियों को चोंका दिए। हर्षवर्धन खैतान,सतीश खेमका जैसे हैवी वेट को पराजय देखनी पड़ी। हालांकि इस बार भी 19 सीटों के लिए चुनाव में पुरानी कमिटी द यंग टर्क को 11 जबकि परिवर्तन का स्लोगन लिए हुए इक्वल राइट फ्रंट परिवर्तन करने में असफल रही,लेकिन विरोधी दल इक्वल राइट फ्रंट के एकमात्र महिला उम्मीदवार मीनू गोराई को सर्वाधिक वोट 402 मत मिले,स्पोर्ट्स असेम्बली के मतदाताओं ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद प्रदान किये,मीनू गोराई का कहना है उनकी जीत नारी शक्ति की जीत है,एवं वह सदस्यों की कसौटी पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगी ।
वही विकास सतनालिका को 378, मनोज केसरी को 357,अजय कुमार कयाल को 345,जबकि द यंग टर्क के उम्मीदवार गोपाल खेरिया को 340,इक्वल राइट फ्रंट के राजेश खेरिया को 334,जबकि द यंग टर्क के स्मिथ झुनझुनवाला को 330, बलराम झुनझुनवाला को 325, दीपक जालान तथा पवन केजरीवाल को 324, पवन बाजोरिया को 322 ,इक्वल राइट फ्रंट के साकेत झुनझुनवाला को 316 ,सुनील कुमार गनेड़ीवाला को 312,वर्तमान अध्यक्ष अनीश पोद्दार को 309, सरवन कनोडिया को 303, अशोक झुनझुनवाला को 300, गोपाल लोसालका को 295, अमित कुमार भूत को 286, रवि शंकर कयाल को 283 वोट मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here