पश्चिम चंपारण/बिट्टू कुमार, बेतिया। बड़ा रमना में हो रहे द्वितीय मोहम्मद मुस्तफा भोला जी टी 20 मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट खेलाया जा रहा है जिसमें गुरुवार को भोला जी फाउंडेशन बेतिया तथा दरभंगा क्रिकेट क्लब के बीच टी20 खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी आलमगीर अशरफ रहे। वहीं मुख्य अतिथि श्री अशरफ ने दरभंगा और भोला जी फाउंडेशन बेतिया के खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। टॉस जीतकर दरभंगा के टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तथा निर्धारित बीस ओभर में पचासी रन बना कर ऑल आउट हो गई जवाब में भोला जी फाउन्डेसन एकादस बेतिया ने तेरह ओवर में तीन विकेट खोकर अठ्ठासी रन बना लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच आयुश कुमार ने तेरह रन देकर 4 विकेट लिया। मुख्य आतिथि आलमगीर असरफ ने ग्यारह सौ पचास रुपया नगद दिया। मैच का अंपायर मोहम्मद दारू जमा तथा मोहम्मद ताहिर, कमेंटेटर शहाबुद्दीन रशीद इकबाल स्कोर पीयूष कुमार ने किया। मैच में उपस्थित डॉक्टर आई हक, एकबाल सभा, जेया इकबाल, वीरेंद्र सिंह आसिफ इकबाल, महफूर आलम, मोहम्मद अरमान, फैयाज अहमद, सरफराज, सोनू, महफुन आलम, महेन्द्र श्रीवासन, अभिनित बनर्जी, लालबाबू राम, मोहन प्रसाद, रामबालक यादव, भोला जी फाउन्डेसन के सचिव जेया इकबाल सभा मुख्य अतिथि तथा उपस्थित दर्शकों ने खिलाड़ियों को धन्यबाद दिया।