पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
समस्तीपुर । जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के दशहरा गांव में एक विवाहिता शिवानी कुमारी अपने दो माह के बेटे को छोड़ लापता हो गई। विवाहिता के पिता भोनू यादव ने बेटी के ससुराल वालों पर हत्या कर लाश गायब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मोहनपुर थाने में आवेदन देकर पति सुमन कुमार, ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों को आरोपी बनाया है।
भोनू यादव के अनुसार, उनकी बेटी की शादी 4 मई 2023 को सुमन कुमार से हुई थी। शादी में 10 भर सोना और अन्य दहेज दिया गया था, लेकिन ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। विशेष रूप से दीवान पलंग को लेकर शिवानी को प्रताड़ित किया जाता था।
बीते दिसंबर में शिवानी ने एक बेटे को जन्म दिया था। 24 और 25 फरवरी को पिता से उसकी बातचीत हुई थी, लेकिन 27 फरवरी की रात से वह लापता है और उसका मोबाइल बंद आ रहा है। जब पिता अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे, तो घर में सिर्फ महिलाएं और नाती मिले। पूछताछ करने पर ससुराल पक्ष ने गाली-गलौज की।
पुलिस जांच में जुटी
मोहनपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार त्रिवेदी ने बताया कि महिला के पिता की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। विवाहिता की तलाश जारी है।
Leave a Reply