आशीष मिश्रा
पांडवेश्वर:क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक पांडवेश्वर क्षेत्र के खुटाडीह स्थित शांतिनिकेतन क्लब में सोमवार को महाप्रबंधक अजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई ,बैठक मे क्षेत्र के सभी मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा क्षेत्रीय अधिकारी और कोलियरी के अधिकारी उपस्थित थे,बैठक का शुभारंभ महाप्रबंधक ने नववर्ष विक्रम संवत 2081 और बंग्ला नववर्ष की शुभकामना देने के साथ किया,मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने कल्याण संबंधित मुद्दों को लेकर चर्चा की स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग ,कोलियरी अस्पतालों में औषधि की उपलब्धता , ड्रेन की साफ सफाई और निर्माण की मांग के साथ खुटाडीह ओसीपी का कोयला खत्म हो जाने के बाद वहाँ के कर्मियो को खपाने का मुद्दा भी जेसीसी की बैठक में उठा ,महाप्रबंधक ने मजदूर संगठनों की ओर से उठाए गए मुद्दों और मांगों को संबंधित विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द फीडबैक देने को कहा और कहा की समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में हमलोग कोयला उत्पादन लक्ष्य से थोड़ा पीछे रह गए लेकिन सभी का सहयोग ऐसा मिलता रहा तो हमलोग नये वित्तीय वर्ष में क्षेत्र को कोयला उत्पादन में आगे तक ले जायेगे,बैठक में क्षेत्रीय अभियंता हलधर रजक ,जेके कौशिल,सुरक्षा अधिकारी एसपी सिंह ,वित्त प्रबंधक अनूप कुमार दास,कार्मिक प्रबंधक फनीद्र सिंह ,मेडिकल ऑफिसर डॉ समीर पोद्दार, डीजीएम प्रभात कुमार, आर जी कर,समेत सभी अधिकारी ,मजदूर नेता बी डी विश्वकर्मा,उत्तम मंडल, चिरंजीव देवनाथ ,महेंद्र सिंह,बेनी माधव ,काजी कलाम, नबो कुमार दे ,अनिल सिंह आदि उपस्थित थे,