तिहाड़ के वीवीवीआईपी वार्ड में रह रहे हैं मनीष सिसोदिया, सेवादारों से भी हैं लैस, सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी से दलख देने को कहा

0
171
Spread the love

सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और आप पर मनीष सिसोदिया की जान को खतरे की झूठी खबरें फैलाने का आरोप भी लगाया है। उसने कहा कि सिसोदिया जेल में एशोआराम में रह रहे हैं। दिल्ली की आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल मे बंद हैं। जेल में उन्हें वीवीवीआईपी ट्रीटमेंट मिलने का आरोप लगाया गया है। महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया को वीवीवीआईपी वार्ड में रखा गया है, जहां उन्हें सभी सेवाएं दी जा रही हैं। उसका कहना है कि इस वार्ड में हाई प्रोफाइल/वीआईपी कैदियों को रखा जाता था। उसने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और आप पर सिसोदिया की जान को खतरे की छूठी खबरें फैलाने आरोप भी लगाया है।

वुडेन फ्लोरिंग, घूमने के लिए गार्डन और एक्सक्लूसिव सुविधाओं से लैस है वार्ड नंबर 9

उसने कहा कि सिसोदिया को तिहाड़ की 9 नंबर जेल के 9 नंबर वार्ड में रखा गया है जो कि वीवीवीआई वार्ड है इसमें हाई प्रोफाइल/वीआईपी कैदियों को रखा जाता है। उसने कहा कि २०,००० स्कैवेयर फीट में बने इस वार्ड में सिर्फ ५ सेल हैं। सुकेश ने यह भी बताया कि इस वार्ड की फ्लोरिंग है और वॉक करने के लिए एक गार्डन भी है। उसका कहना है कि इस वार्ड की वुडेन फ्लोरिंग है और वॉक करने के लिए एक गार्डन भी है। उसका कहना है कि यह वार्ड सभी एक्सक्लूसिव सुविधाओं से लैस है। इसके अलावा इसमें बैडमिंटन कोर्ट और डाइनिंग एरिया भी है।

एलजी से की जांच की मांग

उसने कहा कि इस वार्ड में अभी तक वीआईपी कैदियों को रखा जाता था। सहारा के सुब्रत राय, कलमाड़ी, अमर सिंह, ए राजा और यूनिटेक के संजय चंद्रा हैं, जिन्हें इस वार्ड में रखा गया था। सुकेश ने कहा कि साल २०१७-१०२८ में उसको भी आप नेता सत्येंद्र जैन के निर्देश पर इस वार्ड में रखा गया था। उसने आरोप लगाया कि सिर्फ पुराने कैदियों ओैर सेवादारोें को मनीष सिसोदिया के आराम के लिए इस वार्ड में रखा गया है। उसने एलजी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की जांच की मांग की है। उसने कहा कि मैं न्याय के लिए आपके तत्काल हस्तक्षेप के लिए विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं। आपसे अनुरोध ह कि सिसोदिया को वर्तमान में दी गई वीवीवीआईपी सुविधाओं की तत्काल जांच शुरू करें और अधिकारियों के खिलाप कार्रवाई करें। उसने एलजी से उसे सुरक्षा मुहैया कराने का भी आग्रह किय है। वह इस समय मंडोली जेल में बंद है। उसका आरोप है कि जेल प्रशासन के कुछ अधिकारी सत्येन्द्र जैन के इशारे पर उसे परेशानी करते हैं।
दरअसल सुकेश चंद्रशेखर ठगी और मनी लॉ्ड्रिरंग मामले में मंडोली जेल में बंद है। कुछ दिन पहले उसकी सेल की छापेमारी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें देखा गया कि प्रशासन को उसकी सेल से डेढ़ लाख रुपये की चप्पल और 80 हजार की दो जींस समेत कई लग्जरी आइटम बरामद हुए थे। इस वीडियो में वह फूट-फूट कर रोता हुआ भी नजर आया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here