लखनऊ में अखिलेश यादव की वर्चुअल रैली को संबोधित करने जाएंगी ममता बनर्जी

0
302
आज ममता बनर्जी पहुंचेगी लखनऊ
Spread the love

द न्यूज़ 15
लखनऊ। आज लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ बीजेपी के खिलाफ वर्चुअल रैली करने पहुचेंगी पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी। पिछले साल जब पश्चिम बंगाल में चुनाव था तो अखिलेश यादव ने भी सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और सपा राज्य सभा सदस्य जया बच्चन को ममता बनर्जी के लिए प्रचार करने के लिए भेजा था। जनवरी में उन्होंने ममता बनर्जी को उत्तर प्रदेश आने का न्योता दिया था।
अब तक के ओपिनियन पोल के मुताबिक यूपी में मुख्य रूप से सपा और भाजपा आमने सामने हैं।
ममता बनर्जी पहली बार सपा का प्रचार करने नहीं जा रही हैं बल्कि साल 2017 में भी वह लखनऊ में प्रचार करने पहुंची थीं। समजावादी पार्टी भी कई साल से टीएमसी के लिए प्रचार करती रही है। सपा नेता ने कोलकाता में मीडिया को बताया, ‘अखिलेश यादव चाहते हैं कि ममता बनर्जी उनके लिए प्रचार करें क्योंकि उनकी छवि पूरे देश में भाजपा विरोधी है। चुनाव आयोग ने फिजिकल कैंपेनिंग पर रोक लगा दी। ऐसे में वर्चुअल मीटिंग ही एक चारा बचा है।’
टीएमसी के एक वरिष्ठ नेताा ने बताया कि 8 फऱवरी को ममता बनर्जी लखनऊ में रह सकती हैं औऱ वह अखिलेश यादव के लिए वर्चुअल रैली भी कर सकती हैं। वह वाराणसी भी जा सकती हैं। अखिलेश य़ादव से उनकी मुलाकात होगी उसके बाद रैली का समय पता चल पाएगा। इसके बाद मंगलवार को वे दोनों संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बनर्जी इस चुनाव में सपा का सहयोग करना चाहती हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here