मैथिली ठाकुर ने गाना गाकर लोगों से की वोट देने की अपील , दिलाया शपथ

0
43
Spread the love

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुई मैथिली ठाकुर, कहा अपने अधिकारों का करें सम्मान

 

राम विलास

राजगीर। अपने अधिकारों का सम्मान करें, चलो मतदान करें, इस गाने के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुन ने की। सातवें और आखिरी चरण में नालंदा में होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन कि ओर से मतदाता जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन पर्यटक शहर राजगीर के आरआईसीसी में बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गुरूवार को किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि लोक गायिका स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर एवं पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर उनके द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल लोगों को एक जून को मतदान केंद्र पर जा कर मतदान करने हेतु शपथ दिलाया। मैथिली ठाकुर द्वारा मतदान प्रतिशत करने के लिए लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती हेतु अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

आप अपने अधिकारों का सम्मान करें, अपने वोट की कीमतों को पहचाने और अधिक से अधिक लोगों को वोट करने के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि मैं भी पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान किया हूँ। अपना मतदान कर उन्हें बहुत खुशी हुई है। मैं अपने देश के लोकतंत्र की मजबूती के पक्ष में खड़ी हूँ।

इस दौरान उन्होंने खासकर युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि खुद भी मतदान के लिए आगे आयें और आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए उत्साहित करें। इसके बाद मैथिली ठाकुर का सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुरुआत आओ सम्मान करें, चलो मतदान करें, अपने अधिकारों का सम्मान करें ,चलो मतदान करें लोकगीत से हुआ।

स्थानीय लोगों के डिमांड पर मैथिली ठाकुर द्वारा जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वह भारत देश है मेरा, जैसे गाने से लोगों को मतदान को लेकर जागरूक किया। इस दौरान उनके सेल्फी साथ मिल कर फोटो खिंचाई। भोजपुरी और मैथिली लोकगीत भी उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें छाप तिलक सब छीनी मोह से नैना मिलाई के, राम आयेगें आयेगें, राम आयेंगें जैसे मधुर गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मैथिली लोकगीत आज मिथिला नगरिया कमाल सखिया, चारों दुल्हा में बड़का कमाल सखिया जैसे लोकगीत गाकर खुब तालियां बटोरी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस जिला में सर्वाधिक मतदान होगा, उस जिला में चुनाव के बाद उनकी विशेष कार्यक्रम होगा। मैं चाहती हूँ कि यह अवसर नालंदा के लोगों को मिले। इसलिए आप सभी रिकार्ड तोड़ मतदान करें।

मौके पर आरसीडीसी की संयुक्त निदेशक रीना कुमारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की संयुक्त निदेशक गायत्री कुमारी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीएम जीविका संजय पासवान, डीसीएलआर उपेंद्र सिंह, ईयो संतोष कुमार, उद्घोषक सुधीर कुमार पाण्डेय सहित जीविका दीदी व स्कुली छात्र – छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

— एक जून को मतदान करने की लोगों को दिलाई शपथ

एक जून को नालंदा लोकसभा के होने वाले चुनाव में अपने घरों से निकलकर मतदान करने शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि एक जून को चाहे धूप हो या बारिश हो, सभी लोग निश्चित रूप से अपना वोट देने निकलेंगे। यहां प्रातः सात बजे से संध्या छह बजे तक मतदान होगा। आप सभी लोग अपने मन से अपनी पसंद के प्रत्याशी को ईवीएम का बटन दबाकर वोट करेंगे।

— इस कार्यक्रम में शामिल हुए जीविका दीदी और स्कूली बच्चे

जीविका दीदी के अलावे राजगीर के आदर्श मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय, राजगीर बाजार, कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय, आरडीएच उच्च माध्यमिक विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गाँधी आश्रम, मध्य विद्यालय पंडितपुर, विवेकानंद मध्य विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेलदारबिगहा, मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय, लहुआर, मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय, मेयार, राजकीय अम्बेडकर प्लस टू अनुसूचित जाति बालिका आवासीय विद्यालय के छात्र- छात्राएं शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here