महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके खेमे के सांसद विधायक लगातार यह आरोप लगाते हैं कि उद्धव ठाकरे ने हिन्दुत्व की विचारधारा को छोड़ दिया है। इस बीच महाराष्ट्र की राजनीति से यह खबर आ रही है कि उद्धव ठाकरे ने भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से हाथ मिलाया है, जो कि लगातार हिन्दुत्व की विचारधारा का विरोध करती रही है। इतना ही नहीं दोनों दल कभी मुंबई में एक-दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंद्वी हुआ करते थे। 1970 में सीपीआई विधायक कृष्णा देसाई की हत्या ने न केवल शिवसेना के विधानसभा में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त किया बल्कि इसके परिणामस्वरूप मध्य मुंबई में भगवा पार्टी की प्रभुत्व भी बढ़ा।
सीपीआई के प्रकाश रेड्डी मिलिंद रानाडे समेत अन्य नेताओं ने उद्धव ठाकरे से उनके आवास मातोश्री पर बुधवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव में ठाकरे की पार्टी को अपना समर्थन देने का वादा किया।
शिंदे लगाते हैं हिन्दुत्व छोड़ने का आरोप
हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर हिन्दुत्व की विचारधारा से समझौता करने का आरोप लगाया था। उद्धव ठाकरे के इस फैसले के बाद शिंदे के एक बार फिर हमलावर होने का मौका मिल सकता है। वहीं महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने भी महाराष्ट्र के पूर्व सीएम के शिवेसना गुट के साथ एकजुटता व्यक्त की थी। इससे पहले एमवीए के सहयोगी एनसीपी और कांग्रेस ने उप चुनाव के लिए ठाकरे के उम्मीदवार का समर्थन करने के अपने फैसले की घोषणा की।
शिवसेना के बंटवारे के बीच अहम उप चुनाव
एकनाथ शिंदे और उद्दव ठाकरे के बीच शिवसेना पर नियंत्रण को लेकर जारी जंग के बीच चुनाव आयोग ने अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर उप चुनाव की घोषणा की है। यह सीट मई में शिवसेना के रमेश लटके के निधन के बाद खाली हुई थी। यहां ३ नवम्बर को वोट डाले जाएंगे। गिनती ६ नवम्बर को होनी है। महााराष्ट्र की सत्ता से बेदखल होने के बाद उद्धव ठाकरे के लिएयह पहली परीक्षा होगी। शिंदे कैंप के साथ इस सीट पर उनकी सीधी लड़ाई होगी।
उधव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना खेमे के रमेश लटके की पत्नी रुतजा को उप चुनाव में मैदान में उतारने की संभावना है। वहीं भाजपा ने संकेत दिया कि मुर्जी पटेल सत्तारूढ़ गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार होंगे। मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने ट्वीटर पर कहा, अंधेरी पूर्व विधानसभा उप चुनाव के लिए अंधेरी पूर्व में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। यह देखा गया कि स्थानीय लोगों से भाजपा और शिंदे समूह गठबंधन के उम्मीदवार किया मुर्जीभाई पटेल को बहुत समर्थन मिल रहा है।