वैशाली में दिनदहाड़े सीएसपी से 1.5 लाख की लूट

0
2
Spread the love

 सीसीटीवी में कैद हुए अपराधी

वैशाली, मोहन कुमार सुधांशु

वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र में स्थित एक पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) के सीएसपी (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) में मंगलवार को दो अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर संचालक और ग्राहकों को बंधक बनाकर ₹1.5 लाख लूट लिए और फरार हो गए।

फिल्मी अंदाज में दिया वारदात को अंजाम:

यह घटना एनएच-22 के पास गोढिया कटरमाला चौक स्थित साहू मार्केट में हुई, जहां सीएसपी का संचालन किया जा रहा था। अपराधी बाजार के पीछे से घुसे और कुछ ही मिनटों में वारदात को अंजाम देकर आराम से निकल गए।

सीसीटीवी में कैद हुए अपराधी:

पूरी घटना सीएसपी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। महुआ अनुमंडल एसडीपीओ सुरभ सुमन ने बताया कि अपराधियों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच है और उनकी पहचान की जा रही है।

लीची बागान का लिया फायदा:

जिस इमारत में सीएसपी संचालित है, उसके पीछे करीब 20 एकड़ का लीची का बगीचा है। अपराधियों ने इसका फायदा उठाकर भागने का रास्ता बनाया। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे पैदल भागे या किसी वाहन का इस्तेमाल किया।

पुलिस की छापेमारी जारी:

घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार और अवर निरीक्षक अभय शंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here