बिहार में 10 हजार वाहन चालकों का रद्द होगा लाइसेंस

0
6
Spread the love

 पटना। राजधानी पटना में ट्रैफिक रूल तोड़कर मौज कर रहे 10 हजार वाहन चालक ट्रैफिक पुलिस की रडार पर आ गए हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 हजार वाहन चालकों की पहचान की गई है और जल्द ही उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। 10 हजार लोगों में पटना के पांच हजार और बिहार के दूसरे जिलों के पांच हजार वाह बिहार के ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार और पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने इसकी जानकारी दी है।
बिहार के ट्रैफिक एडीजी ट्रैफिक सुधांशु कुमार और पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि आईआरटी फरीदाबाद से सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे की रिपोर्ट चार जनवरी को ही आ चुकी है, जो राज्य सरकार को सौंप दी गई है। सड़कों पर दुर्घटना को रोकने के लिए नियमों में सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बदलाव किया जाएगा। प्रथम चरण में नेहरू पथ को चुना गया है। सड़कों पर दुर्घटना को रोकने के लिए यह सर्वे कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अब सब इंस्पेक्टर से नीचे स्तर के पदाधिकारी फाइन नहीं कर सकते हैं। जिन लोगों को फाइन भेजा जाएगा, ट्रैफिक विभाग के द्वारा दिए गए हैंड होल्ड मशीन से होना चाहिए। लोगों को अगर फंड में उनका लोकेशन सही नहीं बताता है तो उसकी शिकायत एसपी से करें। परिवहन विभाग को ट्रैफिक विभाग ने अनुरोध पत्र भेजा है। 10 गाड़ी चालकों के बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद उनके लाइसेंस को सस्पेंड रद्द करने को लेकर यह प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार ने बताया कि ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले पांच हजार लोग पटना के हैं। अन्य पांच हजार लोग बिहार के अन्य जिलों के हैं।
ट्रैफिक एसपी अपराजिता लोहान ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस पटना का नया लोगो जारी किया गया है। ट्रैफिक के चेक पोस्ट का नया रंग नीला और सफेद कर दिया गया है। पटना में 54 ट्रैफिक चेक पोस्ट महिला पुलिस अकादमी संभालेंगे। 26 जनवरी से यह जिम्मेवारी महिला पुलिस के ऊपर दी जाएगी। पटना शहरी क्षेत्र में महिला पुलिस की जिम्मेवारी ट्रैफिक की व्यवस्था दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here