सुभाष चंद्र कुमार
समस्तीपुर पूसा । मामला पूसा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों एवं बड़े बड़े व्यवसायियों से जुड़ा हुआ है। इनकम टैक्स एवं सेल टैक्स की चोरी मानों बिहार ही नहीं देश स्तर पर कमोबेश टैक्स चोरी का मामला आता ही रहता है। बात वैनी बाजार के दुकानदारों से जुड़ी हुई है। यहां सब जुबानी भरोसे पर चलता है। पैसा दीजिए सामान लीजिए, कैश मेमो हम लोग नहीं देते।
ये कथन है जिले के खुदीराम बोस पूसा बाजार स्थित नवरंग हैण्डलुम रेडीमेड स्टोर्स के प्रोपराइटर शिवेश चौधरी का। ग्राहक दुकानदार के बीच इस बहस में यह रहस्य उजागर हुआ कि इस बाजार में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खेल चल रहा है।
दरअसल बुधवार को उक्त दुकान नवरंग रेडीमेड स्टोर्स में कैश मेमो को लेकर एक ग्राहक और दुकानदार में बहस हो गई। मामला महज 290 रुपए का था। उक्त ग्राहक ने 220 रुपये का सामान लौटा कर 290 रुपये का कपड़ा लिया था।
दाम कुछ कम करने और रसीद देने की बात पर दुकानदार श्री चौधरी ने कहा यहां कम तो होता है नहीं, और रहा बात कैशमेमों का तो 290 क्या 29000 के खरीददारी पर भी कोई कैश मेमो नहीं देता, सामान लेना है तो पैसा दीजिए सामान लीजिये वरना जाइये।
वहीं दुकान के एक कर्मी ने बताया कि कभी जरूरत ही नहीं पड़ी इसलिए कैश मेमो हम नहीं देते। वहीं जानकार सुत्र से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दुकानदार ही प्रत्येक खरीद पर ग्राहक को रशीद देते है उसपर भी जीएसटी दर्ज नहीं होता। अधिकांश व्यवसायी फर्जी नाम से प्रतिदिन कुछ कैशमेमो काट कर जी एसटी की औपचारिकता पूरी कर लेते हैं।
तंबाकू का सेवन किसी भी रूप में हमारे लिए जानलेवा; स्टेशन अधीक्षक
राजयोग के नियमित अभ्यास से हमारी इच्छा शक्ति होती दृढ़
सुभाष चंद्र कुमार
समस्तीपुर पूसा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय के शाहपुर पटोरी सेवाकेंद्र द्वारा रेलवे स्टेशन पर तंबाकू निषेध प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका दीप प्रज्ज्वलन द्वारा उद्घाटन स्टेशन अधीक्षक नीरज चंद्र एवं वाणिज्य लिपिक चंद्र लाला ने संयुक्त रूप से किया।
स्टेशन अधीक्षक नीरज चंद्र ने कहा कि तंबाकू का सेवन किसी भी रूप में हमारे लिए जानलेवा है। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा किये गये इस आयोजन के लिए उनका आभार प्रकट किया।
बीके रंजना बहन ने अपने संबोधन में कहा कि राजयोग के नियमित अभ्यास से हमारी इच्छा शक्ति दृढ़ होती है जिसके बलबूते हम किसी भी प्रकार के दुर्व्यसन से आसानी से मुक्त हो सकते हैं। संस्थान के लाखों भाई-बहन इसका जीता जागता उदाहरण हैं।
सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शनी का लाभ लेकर नशे से मुक्त होने का संकल्प किया एवं राजयोग शिविर के लिए नामांकन भी करवाया।
प्रदर्शनी में मार्गदर्शक के रुप में मुख्य रूप से आशा बहन, विनोद ठाकुर भाई, जयजयराम भाई, इंद्रजीत भाई, पवन भाई आदि ने भूमिका निभाई।
धान का विचड़ा गिराने का उपयुक्त समय ; मौसम वैज्ञानिक
उत्तर बिहार के ज्यादातर स्थानों पर मौसम शुष्क बने रहने की सम्भावना
सुभाष चंद्र कुमार
समस्तीपुर पूसा। डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविधालय स्थित जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केंद्र के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी 01-05 जून, 2024 तक के मौसम पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं।
उत्तर बिहार के ज्यादातर स्थानों पर मौसम शुष्क बने रहने की सम्भावना है। हालांकि समस्तीपुर के दक्षिणी भाग, बेगूसराय दरभंगा, मधुबनी जिलों में कहीं कहीं अगले 48 घंटों में हल्की वर्षा हो सकती है।
इस अवधि में अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 24-27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है।
शुक्रवार के तापमान पर एक नजर डालें तो अधिकतम तापमानः 33.0 डिग्री सेल्सियस, सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस कम न्यूनतम तापमानः 23.4 डिग्री सेल्सियस, सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा है।
सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 80 प्रतिशत तथा दोपहर में 50 से 60 प्रतिशत रहने की संभावना है।पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 18 से 25 कि0मी० प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है।
समसामयिक सुझाव देते हुए मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि किसान भाई धान का विचड़ा बीजस्थली में लगाने का काम शुरु करें। 10 जून तक लम्बी अवधि वाले धान का विचड़ा गिराने का उपयुक्त समय है। 10 से 25 जून तक मध्यम अवधि वाले धान का विचड़ा बोने के लिए अनुकूल समय है। जो किसान धान की सीधी बुआई करना चाहते है, वे लम्बी अवधि वाले धान की किस्म की बुआई अगले सप्ताह में कर सकते हैं, इसके लिए उनके पास सिंचाई की उचित व्यवस्था हो।
अल्प अवधि वाले धान की किस्म एवं सुगंधित धान का किस्म का विचड़ा बीजस्थली में 20 जून से 10 जुलाई तक बोने के लिए अनुशंसित है। सुगंधित किस्मों का विचड़ा बीजस्थली में पहले से गिराने से उसकी सुगंध खत्म हो जाती है
गरमा सब्जियों जैसे भिन्डी, नेनुआ, करैला, लौकी (कद्दू), और खीरा की फसल में निकाई-गुड़ाई करें। कीट-व्याधियों से फसल की बराबर निगरानी करते रहें। प्रकोप दिखने पर अनुशंसित दवा का छिड़काव करें।
खरीफ प्याज की खेती के लिए नर्सरी (बीजस्थली) की तैयारी करें। स्वस्थ पौध के लिए र्नसरी में गोबर की खाद अवश्य डाले। छोटी-छोटी उथली क्यारियों, जिसकी चौड़ाई एक मीटर एवं लम्बाई सुविधानुसार रखें। खरीफ प्याज के लिए एन0-53, एग्रीफाउण्ड डाक रेड, अर्का कल्याण, भीमा सुपर किस्में अनुशंसित है।
बीज गिराने के पूर्व बीजोपचार कर लें। बीज की दर 8-10 कि०ग्रा० प्रति हेक्टेयर रखें। बीज प्रमाणित स्त्रोत से खरीदकर ही लगावें।भिंडी एवं बोरा जैसे फल वाली सब्जियों में भी नत्रजन का उपरिवेषन करें एवं कीट नियंत्रण हेतु मैलाथियान 2 मि०ली० प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर 7-10 दिनों के अन्तराल पर फल तोड़ने के बाद दो बार छिड़काव करें।
कटु वर्गीय सब्जियों में चूर्णिल आसिता के आक्रमण होने पर केराथेन 1.5 ग्राम प्रति लीटर या 25 कि०ग्रा० सल्फर पाउडर प्रति हेक्टेयर की दर मुरकाव करें।
खरीफ मक्का की बुआई के लिए मौसम अनुकुल है। इसके लिए सुआन, देवकी, शक्तिमान-1, शक्तिमान-2, राजेन्द्र संकर मक्का-3, गंगा-11 किस्मों की बुआई करें।
बुआई के समय प्रति हेक्टेयर 30 किलो नेत्रजन, 60 किलो स्फुर एवं 50 किलो पोटाश का व्यवहार करें। प्रति किग्रा० बीज को 2.5 ग्राम थीरम द्वारा उपचारीत कर बुआई करें। बीज दर 20 कि०ग्रा० प्रति हेक्टेयर रखें।
हल्दी एवं अदरक की बुआई करें। हल्दी की राजेन्द्र सोनिया, राजेन्द्र सोनाली किस्में तथा अदरक की मरान एवं नदिया किस्में उत्तर बिहार के लिए अनुशंसित है। हल्दी के लिए बीज दर 20 से 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तथा अदरक के लिए 18 से 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर रखें। बीज प्रकन्द का आकार 30-35 ग्राम जिसमें 3 से 5 स्वस्थ कलियों हो। रोपाई की दुरी 30×20 से०मी० रखे। बीज को उपचारित करने के बाद बुआई करे।
ओल की रोपाई अतिशीघ्र संपन्न करें। रोपाई के लिए गजेन्द्र किस्म अनुशंसित है। प्रत्येक 0.5 कि०ग्रा० के कन्द की रोपनी के लिए दूरी 75×75 से० मी० रखें। 0.5 कि0ग्रा0 से कम वजन की कंद की रोपाई नहीं करे। वीज दर 80 क्विटल प्रति हेक्टेयर की दर से रखें।
जो किसान भाई फलदार वृक्ष लगाना चाहते है, और वृक्ष लगाने के लिए गड्डा खोदे है, वे जून के पहले सप्ताह में आम, लीची आदि फलदार वृक्षों के लिए खोदे गड्डों में मिटटी के साथ अनुशंसित मात्रा में खाद, उर्वरक एवं थिमेट देकर ऊपर तक भर दें।
पशुओं के चारा के लिए ज्वार, बाजरा तथा मक्का की बुआई करें। इसके साथ मेथ, लोबिया तथा राईस बीन की बुआई अन्तर्वती खेती में करने से चारे की गुणवता बढ़ जायेगी तथा दुधारु पशुओं के लिए पौष्टिक चारा प्राप्त होगा। पशुओं के प्रमुख रोग एन्थेक्स, ब्लैक क्वार्टर (डकहा) एवं एच०एस० (गलघोंटू) से बचाव के लिए पशुओं को टीके लगाएं।
फोटो – 1. आरडीएच प्लस टू स्कूल डिस्पैच सेन्टर का मुआयना करतीं सामान्य प्रेक्षक
2. मतदान सामग्री के साथ मतदान कर्मी और पारा मिलिट्री फोर्स
मतदान सामग्री से लैस होकर मतदान कर्मी पहुंचे मतदान केंद्र
— सामान्य प्रेक्षक ने किया डिस्पैच सेन्टर का निरीक्षण, दिया निर्देश
राम विलास
राजगीर। शनिवार को नालंदा लोकसभा का चुनाव होना है। नालंदा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत राजगीर विधानसभा क्षेत्र के सभी 309 मतदान केंद्रों के पदाधिकारियों और कर्मियों को चुनाव सामग्री से लैस कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। शहर के आरडीएच प्लस टू स्कूल डिस्पैच सेन्टर से सभी को उचित निर्देश और सामग्री के साथ भेजा गया है।
डिस्पैच सेन्टर का निरीक्षण सामान्य प्रेक्षक मौसमी चटर्जी चौधुरी द्वारा किया गया। उनके द्वारा एसडीओ कुमार ओमकेश्वर से डिस्पैच से संबंधित जानकारियां ली गयी और आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं। स्वच्छ और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए बड़ी संख्या में पारा मलेट्री को मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है। राजगीर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिहारशरीफ प्रखण्ड के मतदान केन्द्र संख्या – 84, प्राथमिक विद्यालय, कोरई को
पिंक बुथ (महिलाओं के लिए) बनाया गया है। इस बुथ पर सभी मतदान कर्मी और सुरक्षा कर्मी महिलायें होंगी। इसी तरह राजगीर शहर के मध्य विद्यालय (दक्षिणी भाग) मतदान केन्द्र संख्या 229 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। गिरियक प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धौलचक मतदान केंद्र संख्या 250 को यूथ बुथ बनाया गया है।
इसी प्रकार गिरियक प्रखंड के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय बकरा मतदान केंद्र संख्या 224 पश्चिम विभाग को दिव्यांग मतदान केंद्र बनाया गया है। डिस्पैच सेंटर पर पीठासीन पदाधिकारी एवं अन्य मतदान कर्मियों के अलावे बड़ी संख्या में 12 मिलिट्री फोर्स की गम गई बनी रही महिला पुलिस को भी मतदान ड्यूटी में लगाया गया है।
एचडी कुमार ओमकेश्वर डीएसपी प्रदीप कुमार डीसीएलआर उपेंद्र सिंह कार्यपालक दंडाधिकारी सुभद्रा कुमारी कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मियों की मौजूदगी में मतदान सामग्रियों का वितरण किया गया और उन्हें मतदान केंद्र के लिए रवाना कराया गया
आरडीएच प्लस टू स्कूल को डिस्पैच सेंटर बनाए जाने के कारण शुक्रवार की सुबह से ही छबिलापुर रोड में हाइस्कूल तक तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है। डिस्पैच सेन्टर पर मतदान केंद्रों पर जाने वाले कर्मियों और वाहनों के जाने में होने वाली परेशानी से बचने के लिए प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
केवल प्रशासनिक वाहनों, चुनाव संबंधित वाहनों और बाइक को यातायात की सुविधा बहाल की गयी है। बस ट्रक, ट्रैक्टर, टेम्पों, ई रिक्शा आदि के परिचालन को पूरी तरह बैन कर दिया गया है। राजगीर से नालंदा विश्वविद्यालय, महादेवपुर, पिलखी, छबिलापुर, साइड पर और इस्लामपुर जाने वाले यात्रियों को पटेल चौक स्थित बस स्टैंड से बिहारशरीफ रोड में रेलवे ओवर ब्रिज ( नाहुब मोड़) से जाने और आने के लिए नया रुट बनाया गया है।
फोटो – कार्यशाला में चिकित्सक, वनकर्मी एवं अन्य
डिहाइड्रेशन पीड़ितों के बचाव और उपचार को लेकर हुआ कार्यशाला का आयोजन
कार्यशाला के दौरान चिकित्सकों ने डिहाइड्रेशन से बचाव व इलाज की दी जानकारी
राम विलास
राजगीर। शहर के नेचर सफारी में शुक्रवार को डिहाइड्रेशन को लेकर चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए दंतरोग विशेषज्ञ डॉ कुमार अंकित और डॉ प्रेमानंद सिंह ने कहा कि गर्मी के इस मौसम में पर्यटकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पर्यटकों अगर इस मौसम में कहीं भी घूमने जाएं, तो लगातार पानी का सेवन अवश्य करें।
पानीदार फलों में तरबूज, खरबूजा, खीरा आदि का सेवन, इलेक्ट्रो पाउडर आदि साथ रखना चाहिए। नेचर सफारी प्रबंधन से कहा कि अगर यहां घूमने आए कोई पर्यटक डिहाइड्रेशन के शिकार होते हैंहैं, तो फौरन उन्हें इलेक्ट्रो पाउडर का घोल का सेवन कराएं। थोड़ी देर आब्जर्वैशन रखकर डिहाइड्रेशन के शिकार पर्यटकों का वायु-मार्ग, श्वसन-प्रणाली और परिसंचरण का ख्याल रखने का सुझाव दिया गया है।
डॉ प्रेमानंद सिंह ने बताया कि डिहाइड्रेशन पीड़ित पर्यटक के इलेक्ट्रो पाउडर का घोल पिलाने के बाद उन्हें सीधा लिटा देना चाहिए। फिर उनके दोनों पैरों को ऊपर नीचे करें। ताकि ब्लड सर्कुलेशन उनके मस्तिष्क तक पर्याप्त पहुंच सके। इससे उन्हें बेहोशी की अवस्था न हो। चिकित्सकों ने बताया कि डिहाइड्रेशन तब होता है, जब शरीर में पानी बहुत कम हो जाता है।
इलेक्ट्रोलाइट्स की मात्रा में बहुत अधिक अंतर हो जाता है। गर्मियों में तापमान बढ़ने पर हमारे शरीर के हाइड्रेशन के स्तर को बनाए रखने का महत्व बढ़ जाता है। गर्मियों में डिहाइड्रेशन लगातार होने वाली स्थिति है। उन्होंने गर्मियों में डिहाइड्रेशन के लक्षण, कारण और उपचार के विकल्पों के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यशाला में रेंज ऑफिसर ऋषिकेश, फाॅरेस्टर सिद्धेश्वर प्रसाद, रंजीत कुमार, अभिषेक कुमार, दिलखुश कुमार के अलावे एसबीओ विकास कुमार, ब्रजेश कुमार, प्रिंस कुमार, संजीव कुमार, शंकर कुमार, अमर कुमार, अरविंद कुमार, स्मित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व वनकर्मी और पर्यटक शामिल हुये।
जले ट्रांसफार्मर को 12 घंटे के भीतर बदलने का बनाया रिकॉर्ड
12 घंटे के भीतर जले ट्रांसफार्मर को बदलने का बनाया रिकॉर्ड
राम विलास
राजगीर। जले ट्रांसफार्मर को 12 घंटे के भीतर बदलने का रिकॉर्ड राजगीर के विद्युत विभाग द्वारा बनाया गया। हुआ यह कि गुरुवार को दोपहर बाद गिरियक रोड चौराहे के समीप सब्जी मंडी का बिजली ट्रांसफार्मर जल गया था। ट्रांसफार्मर जलने के बाद इस भीषण गर्मी में कोहराम मच गया।
इस ट्रांसफार्मर के जलने से शहर के कई मोहल्ले चौक चौराहे और सामुदायिक भवन, मतदान केंद्र आदि जगहों पर विद्युत आपूर्ति बाधित हो गया था। ताबड़तोड़ विद्युत विभाग के अधिकारियों के पास फोन आने लगे।
ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिलते ही विद्युत कार्यपालक अभियंता सनी कुमार सक्रिय हो गये। उनके द्वारा कनीय अभियंता से जले ट्रांसफार्मर की जांच कराई है। जांच के दौरान मरम्मत करने की कोई गुंजाइश नहीं दिखने पर उन्होंने फौरन ट्रांसफार्मर बदलने का आदेश दिया। कार्यपालक अभियंता के आदेश उपरांत सहायक विद्युत अभियंता और कनीय अभियंता द्वारा ट्रांसफार्मर की खोज की गयी।
मलमास मेला के एक ट्रांसफार्मर को चिन्हित कर उस सब्जी मंडी लाया गया। पहले जले ट्रांसफार्मर को उतारा गया और फिर कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार को ही आधी रात के पहले ट्रांसफार्मर को चढ़कर विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गयी। विद्युत कार्यपालक अभियंता के अनुसार जले ट्रांसफार्मर को बदलकर रातों-रात बिजली आपूर्ति करने का रिकॉर्ड बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि शहर में भीषण गर्मी पड़ रही है। बिजली नहीं रहने पर शहर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उपभोक्ताओं के परेशानी को देखते हुए बिजली विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे की भीतर बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारू की गई है।
शीघ्र बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों दोनों धन्यवाद और बधाई दिया है। बिना समय गंवाए बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वार्ड पार्षद डॉ अनिल कुमार, वार्ड पार्षद महेंद्र यादव, डॉ उमेश प्रसाद सहित अनेक लोगों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता और सहायक विद्युत अभियंता को धन्यवाद दिया है।
शनिवार को बंद रहेगा राजगीर का नेचर सफारी, जू सफारी और रोपवे
राम विलास
राजगीर। शनिवार एक जून को राजगीर का नेचर सफारी, ग्लास ब्रिज, वन्यप्राणी सफारी ( जू सफारी), केविन रोपवे और घोड़ाकटोरा झील में बोटिंग बन्द रहेगा। लोकसभा चुनाव को लेकर यह छुट्टी घोषित की गयी है।
जू सफारी के निदेशक हेमंत पाटिल और डीएफओ राजकुमार द्वारा निर्गत संयुक्तादेश में कहा गया है कि लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के सप्तम चरण के तहत 29-नालन्दा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतदान एक जून शनिवार को को निर्धारित होने के कारण प्रशासनिक दृष्टिकोण से राजगीर जू सफारी एवं नेचर सफारी का संचालन पर्यटको के लिये बंद रखा गया है।
रोपवे मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि इसी प्रकार मतदान के कारण एक जून शनिवार को प्रशासनिक दृष्टिकोण से आकाशीय रज्जुपथ ( रोपवे), राजगीर एवं घोड़ा कटोरा पैडल बोट का संचालन पर्यटको के लिये बंद रहेगा। रविवार को फिर से पहले की तरह वन्यप्राणी सफारी, नेचर सफारी, ग्लास ब्रिज, रोपवे और घोड़ा कटोरा पैडल बोट का गेट पर्यटकों के लिए खुल जायेंगे।
इंडी ब्लॉक की सरकार बनी तो तेजस्वी गृह मंत्री, केजरीवाल बनेंगे वित्त मंत्री !
न्यूज़ 15 ब्यूरो
नई दिल्ली । अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, तो इसके प्रधानमंत्री कांग्रेस के नेता हो सकते हैं। साथ ही इस सरकार में गृह मंत्री का पद या तो तेजस्वी यादव या फिर उद्धव ठाकरे को मिल सकता है। तेजस्वी यादव राजद से हैं। चर्चा यह भी है कि वित्त मंत्री का पद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या फिर पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को दिया जा सकता है।
जिन नामों की चर्चा की गई है, ये कोई आकलन नहीं हैं, बल्कि इंडिया गठबंधन के बीच इस पर गहन मंथन किया जा रहा है। और इसकी जानकारी एक टेलीविजन चैनल पर वरिष्ठ पत्रकार राशिद किदवई ने दी है। राशिद किदवई कांग्रेस को लंबे समय से कवर करते आ रहे हैं।
किदवई ने कहा कि प्रधानमंत्री का पद कांग्रेस पार्टी को दिया जा सकता है, बशर्ते वह कम के समय 136 सीटें जीतकर आए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस सीटें जीत पाएगी, कहना मुश्किल है। उनके अनुसार किसी भी सूरत में यदि कांग्रेस इन आंकड़ों को पूरा कर लेती है, तो निश्चित तौर पर कांग्रेस का ही नेता पीएम बनेगा, क्योंकि संख्या बल के आधार पर उनकी दावेदारी मजबूत मानी जाएगी।
उनसे जब पूछा गया कि देश का गृह मंत्री कौन होगा, तो उन्होंने उद्धव ठाकरे और तेजस्वी यादव का नाम लिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं, लिहाजा उनके पास पर्याप्त अनुभव है। इसी प्रकार से उद्धव ठाकरे के पास भी अनुभव है, क्योंकि वह महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य के सीएम रह चुके हैं।
किदवई के अनुसार जहां तक विदेश मंत्री की बात है तो शशि थरूर पहली च्वाइस हो सकते हैं।इन सबसे चौंकाने वाला नाम अरविंद केजरीवाल का था। किदवई के अनुसार वित्तीय मामलों की जानकारी अरविंद केजरीवाल के पास है, लिहाजा उन्हें वित्त मंत्री का पद ऑफर किया जा सकता है, इसमें किसी को कोई अचरज नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वित्त मंत्री के तौर पर पी. चिदंबरम के नाम पर विचार किया जा रहा है।