अभिजीत पांडे
पटना/आरा । यादव समाज मुगालते में है। लालू यादव यादवों के हक में काम करेंगे, वे केवल परिवार के हक में काम करते हैं, समाज के हक में नहीं। उन्हें केवल अपनी बेटी को एमपी और अपने बेटों को मंत्री बनाने की चिंता है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।अमित शाह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि तेल पिलावन लाठी घुमावन और बाहुबलियों का कभी यहां राज था। आपको फिर से वही जंगलराज चाहिए क्या। फिरौती की इंडस्ट्री और हत्या और गैंगवॉर चाहिए क्या। अमित शाह ने कहा कि जबतक नरेंद्र मोदी पीएम हैं तबतक बिहार में जंगलराज नहीं आ सकता।
अमित शाह ने पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बात कही और यादव समाज के लिए खास मैसेज देते कहा लालू जी का पूरा जीवन परिवार के लिए ही गया। यहां यादव समाज भी गलत मुगालते में है कि लालू जी यादव के लिए काम करते हैं। लालू के दोनों लाल बिहार में मंत्री बने। एक पुत्री राज्यसभा सांसद बनी । एक पुत्री को सारण में संसद के लिए लड़ाया। राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया। राबड़ी देवी के दोनों भाई को भी मंत्री और सांसद लालू जी ने बनाया। आपके लिए लालू यादव पास कोई जगह नहीं है। अगर पिछड़ों के लिए सम्मान होता तो कर्पूरी ठाकुर को कब का भारत रत्न मिल गया होता। पर नरेंद्र मोदी ने ये करके पिछड़ों का सम्मान किया है।
अमित शाह ने कहा कि आरा में अगर माले जीत गया तो नक्सलवाद और गोलियां फिर से आएंगी। खेत खलिहाल पर कब्जा, अपहरण की इंडस्ट्री चलेगी। अगर माले आया तो पीछे से नक्सलवाद आ जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगर गलती से भाकपा माले का उम्मीदवार जीता तो फिर मारकाट का दौर आ जायेगा। माले जीता तो लूट खसोट होगा, अपहरण का धंधा और नक्सलवाद बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कभी आरा भी नक्सलवाद की चपेट में था, लेकिन बिहार, ओड़िशा और झारखंड से हमने नक्सलवाद को खत्म किया। अमित शाह ने आरा वालों से सवाल पूछा कि क्या अयोध्या में मंदिर नहीं बनाना चाहिए था, कांग्रेस और लालू जी ने 70 सालों तक रामलला को रोक रखा, लेकिन पांच साल मे मोदी जी ने राम मंदिर बनवा दिया।
अमित शाह ने कहा कि देश में जब तक नरेंद्र मोदी हैं दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अतिपिछड़ा का आरक्षण समाप्त नहीं होगा।
गृह मंत्री ने दावा किया कि पांच चरणों में एनडीए 300 का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव का सूफड़ा साफ होगा और घमंडिया गठबंधन का खाता भी नहीं खुलेगा।