पूनम मेमोरियल इनोवेटिव किड्स पॉइंट की प्राचार्या बनी कुमारी अर्चना

0
89
Spread the love

हर्षोल्लास के साथ मनी सत्रहवीं स्थापना दिवस समारोह

सुभाषचंद्र कुमार
समस्तीपुर पूसा। पूनम मेमोरियल इनोवेटिव किड्स पॉइंट ,महमदा,पूसा, समस्तीपुर में मंगलवार को सत्रहवीं स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा दर्जनों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

 

साथ ही विद्यालय के निदेशक सह संचालक डॉ के के मिश्रा ने बच्चों ,शिक्षकों एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विद्यालय की दिवंगत संस्थापिका स्वर्गीय पूनम मिश्रा के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दिया।

वहीं विद्यालय के विगत उपलब्धियों की चर्चा करते हुए विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय से जुड़े या विद्यालय के प्रति सकारात्मक सोच रखने वालों महानुभावों के योगदान की चर्चा करते हुए उनके महत्तम सहयोग के लिए उन्हें साधुवाद भी दिया।

इस यादगार दिवस के अवसर पर स्थापना काल से लगातार कठिन एवं विपरीत परिस्थितियों में भी विद्यालय में प्रमुख स्तंभ के रूप में मन, वचन एवं कर्म से जुड़ी कुमारी अर्चना को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं संचालक डॉ के के मिश्रा ने सभी न्यासियों की आम सहमति से विद्यालय के प्राचार्या के पद पर नियुक्त करते हुए उन्हें पाग और माला पहनाकर सम्मानित किया।

जिसका उपस्थित छात्र छात्राओं सहित अन्य लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। स्थापना दिवस के उपलक्ष पर प्रबंध समिति की ओर से आयोजित भोज में सभी लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here