जानिए, कौन थे कोचिंग सेंटर में जान गंवाने वाले तीनों छात्र ?

0
30
Spread the love

दिल्ली में कोचिंग लाइब्रेरी में बच्चों की मौत की दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. भारी बारिश के बीच राऊ के आईएएस स्टडी सर्कल के बाढ़ वाले बेसमेंट में फंसने के बाद तीन UPSC एस्पिरैंट की जान चली गई. जिसमें कोचिंग सेंटर का मालिक और आरोपी अभिषेक गुप्ता गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट के जलभराव में हुए हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। छात्रों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इसमे से एक स्टूडेंट यूपी की बायोलॉजी student श्रेया यादव, केरल का JUN PHD स्टूडेंट नेविन डेल्विन और बिहार की student तान्या शामिल थी।

दिल्ली में कोचिंग लाइब्रेरी में बच्चों की मौत की दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. भारी बारिश के बीच राऊ के आईएएस स्टडी सर्कल के बाढ़ वाले बेसमेंट में फंसने के बाद तीन UPSC एस्पिरैंट की जान चली गई. जिसमें कोचिंग सेंटर का मालिक और आरोपी अभिषेक गुप्ता गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट के जलभराव में हुए हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। छात्रों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इसमे से एक स्टूडेंट यूपी की बायोलॉजी student श्रेया यादव, केरल का JUN PHD स्टूडेंट नेविन डेल्विन और बिहार की student तान्या शामिल थी।

सोशल मीडिया पर यूपीएसएसी एस्पिरेंट्स ट्रेंडिंग में है। इस कड़ी में आपको बता दें कि दिल्ली में आईएएस और आईपीएस की तैयारी करने वाले छात्रों की जिंदगी को दिखाते हुए कुछ फिल्में और वेब सीरीज बनी हैं। दिल्ली में जिस जगह ये हादसा हुआ है, वहां ‘एस्पायरेंट’ सीरीज की शूटिंग हुई थी। विक्रांत मेसी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ’12वीं फेल’ की शूटिंग भी दिल्ली में ही हुई थी। हालांकि, इसके पोर्शन मुखर्जी नगर में शूट किए गए थे। इस फिल्म का डंका न सिर्फ इंडिया में, बल्कि विदेश में भी बजा। अगर अपने ये film या sereis देखि है तो आप उन स्टूडेंट्स और उनके parents का भी दर्द समज सकते है की किस तरह struggle , मेहनत और उमीद लेकर एक छात्र ias का सपना पूरा करने में जी जान लगा देता है ।

बेसमेंट में पानी भरने शनिवार की रात जिन तीन विद्यार्थियों की मौत हुई है, उनमें बिहार के औरंगाबाद जिले की रहने वाली 24 साल की तान्या सोनी उर्फ तनु भी थी। वह डेढ़ साल से यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। परिजनों को घटना की जानकारी टीवी पर प्रसारित समाचार से मिली। उन्होंने फोन कर जैसे तैसे कुछ लोगों से जानकारी जुटाई तो पता चला कि पानी में डूबने से तान्या की मौत हो गई है। तान्या नवीनगर पंचायत क्षेत्र के मस्जिद गली निवासी विजय सोनी की बेटी थीं। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट थी। हादसे की सूचना पर तनु के दादा गोपाल प्रसाद सोनी की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने बताया कि उम्मीद थी कि एक दिन वह यूपीएससी में सफलता प्राप्त करेगी। एक हादसे ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मृतका के पिता विजय सोनी तेलंगाना में इंजीनियर हैं और वहीं अपनी पत्नी के साथ रहते हैं।

केरल के एर्नाकुलम जिले के रहने वाले नेविन अपने माता पिता की इकलौती संतान था। नेविन फिल्म आलोचक था और जेएनयू में पीएचडी में नामांकन कराया था। राम मनोहर लोहिया अस्पताल के शवगृह में मौजूद प्रसाद ने बताया कि वह नेविन के पिता लेंसलेट के मित्र हैं। एलआईसी से अवकाश प्राप्त लॅसलेंट की मानसिक हालत इस खबर को सुनने के बाद खराब हो गई है, इसलिए नेविन के मामा दिल्ली पहुंचे हैं।

अकबरपुर तहसील क्षेत्र के हासिमपुर बरसावां निवासी राजेंद्र यादव ने बताया कि बेटी श्रेया यादव बचपन से ही brilliant थी। इंटर की परीक्षा पास करने के बाद उसने KNI सुलतानपुर से BRS और MSC एग्रीकल्चर से की थी। अप्रैल 2024 में ही सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए दिल्ली के राव आईएएस कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था। वह आईएएस बनने का सपना लेकर दिल्ली गई थी। परिजनों ने बताया कि 26 जुलाई को ही उससे बात हुई थी। श्रेया के पिता राजेंद्र यादव बसखारी बाजार में दूध डेयरी की दुकान चलाते हैं। मां housewife हैं। उनके दो भाई हैं । उसके चाचा धर्मेंद्र यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। उनकी देखरेख में ही वह दिल्ली में तैयारी कर रही थी। सूचना मिलने पर परिवार के लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है। श्रेया के चाचा धर्मेंद्र यादव ने एकेडमी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने दिल्ली पुलिस की ओर से कोई जानकारी न देने और घटना के बाद भतीजी का चेहरा न दिखाने पर भी एतराज जताया है। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया और अधिकारी भी उनके घर संवेदना प्रकट करने पहुंचे।

कोचिंग सेंटर का मालिक अभिषेक गुप्ता काफी समय से ये कोचिंग चला रहे है. अभिषेक की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह फरवरी 2009 से राऊ के आईएएल स्टडी सर्कल के सीईओ है. अभिषेक गुप्ता ने 2004 से 2006 तक वॉटसन व्याट में एनालिस्ट के रूप में काम किया है. इतना ही नहीं अभिषेक इवैल्यूसर्व में भी एनालिस्ट रह चुके हैं. 2007 और 2008 के बीच, वह जोन्स लैंग लासेल में कॉपोरेट सॉल्यूशन डिपार्टमेंट में काम कर चुके हैं । अभिषेक की स्कूली शिक्षा दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से हुई है. वहीं उनकी ग्रेजुएशन शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (2001-2004) से हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here