रानीगंज (अनूप जोशी) – रानीगंज वार्ड संख्या 34 के राजबाड़ी मोड़ स्थित सियारसोल राजबाड़ी मैदान में रानीगंज उदय संघ सर्वजनिन दुर्गोत्सव कमिटी द्वारा बुधवार को खुटी पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी,रानीगंज के बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा अंसारी,34 नंबर वार्ड के पार्षद ज्योति सिंह,पार्षद अख्तरी खातून, रानीगंज उदय संघ सर्वजनिन दुर्गोत्सव कमिटी के अध्यक्ष जुगल किशोर गुप्ता,सचिव शांतनु बनर्जी,उपाध्यक्ष मोहन गोप,दीपक गोप,कार्य अध्यक्ष प्रदीप सराफ,विजय गोप,कोषाध्यक्ष बिस्वानाथ साधु,संजय बाजोरिया,अरविन्द सिंघानिया सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस दौरान तापस बनर्जी ने कहा कि पहले आसनसोल शिल्पांचल में खुटी पूजा नहीं होती थी, लेकिन अब कोलकाता की तर्ज पर पिछले 10 वर्षों से यहाँ भी खुटी पूजा की जा रही है। इस संस्था द्वारा लंबे समय से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है और इस बार भगवान गौतम बुद्ध के ऊपर थीम बनाने के मकसद से शांति के प्रतीक को दर्शाया जाएगा। इस पूजा का कुल बजट 35 लाख रुपये है।
रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ने भी रानीगंज उदय संघ सर्वजनिन दुर्गोत्सव कमिटी की सराहना की और कहा कि इस साल पंडाल की थीम से सभी को एक अच्छा संदेश मिलेगा।
दीपक कुमार गोप ने कहा कि रानीगंज उदय संघ के संचालन में सियारसोल राजबाड़ी मोड़ पर आयोजित सार्वजनीन दुर्गोत्सव का यह 25वां वर्ष है। दुर्गोत्सव का यह महत्वपूर्ण चरण स्थानीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है, जहां भक्तजन माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस साल के दुर्गोत्सव को और भी भव्य बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और सांस्कृतिक आयोजनों की योजना बनाई गई है।