सीओ, बीडीओ के आश्वासन पर खेग्रामस का जारी, अनशन 5वें दिन समाप्त 

0
80
Spread the love

समस्तीपुर पूसा प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के प्रांगण में 21 सूत्री मांगो को लेकर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) द्वारा जारी अनशन को 5वें दिन सीओ पल्लवी कुमारी, बीडीओ वैभव कुमार ने अनशनकारी सुरेश कुमार, पारो देवी को जूस पिलाकर समाप्त कराया। मोरसंड व कुबौलीराम सहित अन्य पंचायत में पूर्व से प्राप्त वासगीत पर्चाधारियों को भूमि उपलब्ध कराने, प्रखंड के तमाम पंचायत में मनरेगा योजनाओं में लूट-खसोट पर रोक लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने, जन वितरण प्रणाली में कम राशन देने वाले डीलरों पर कार्रवाई करने, हरपुर निवासी बटेश्वर ठाकुर के घर को जेसीबी से तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तारी करने, विभिन्न पंचायत में बंद पड़े नल-जल योजना को सुदृढ़ करने, आँगनबाड़ी, पशु शेड व अन्य तमाम योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की जोरदार मांग रखी थी। इस दौरान उन्होंने मांगो पर नियमानुकूल कार्रवाई करने व सीओ ने भू-दान की जमीन पर कब्जा दिलाने का लिखित आश्वासन दिया । अनशन समाप्ति के बाद सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की।
सभा को संबोधित करते हुए खेग्रामस राज्य सचिव शत्रुघ्न सहनी ने कहा कि मांगो को पूरा नहीं किया गया तो शीघ्र ही पूरे बिहार में आंदोलन चलाया जाएगा।मौके पर भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, खेग्रामस जिलाध्यक्ष उपेन्द्र राय व सचिव जीवछ पासवान, जिला कमिटी सदस्य किशोर कुमार राय, महेश कुमार सिंह, रौशन कुमार, प्रखंड कमिटी सदस्य सुनीता देवी, भागनारायण राय, अजय कुमार, बतहु महतो, भगवतीया देवी, विभा देवी, व भूपेन तिवारी, रंजीत कुमार, किरण देवी आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here