कानपुर : सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से 30 लाख के जेवर गायब

0
187
Spread the love

द न्यूज 15  

कानपुर। कानपुर के श्याम नगर निवासी वृद्धा के बैंक लॉकर से 30 लाख के जेवरात गायब हो गए। सोमवार को जब वह बैंक लॉकर देखने के लिए पहुंची, तब घटना की जानकारी हुई। पीड़िता से पुलिस ने तहरीर ले ली है, मगर शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी।
श्याम नगर स्थित नेताजी नगर निवासी मंजू भट्टाचार्य (70) अकेले रहती हैं। उनके मुताबिक वह सुबह 11:30 बजे सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कराची खाना ब्रांच पहुंची। यहां पर उनका एकाउंट और लॉकर है। वह अपने लॉकर का इस्तेमाल करने पहुंची थी। मंजू के मुताबिक, लॉकर खुलने पर उसमें दो खाली बैग मिले। लॉकर में तीस लाख के जेवरात रखे थे, जो गायब थे।
उन्होंने बैंक मैनेजर राम प्रसाद से पूछताछ की तो उन्होंने मामले को टरकाने का प्रयास किया। इसके बाद 112 नम्बर पर सूचना दी गई। इंस्पेक्टर फीलखाना फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगलवाए। मगर उसमें कुछ खास पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस ने वृद्धा से तहरीर ले ली है। मंजू के मुताबिक लॉकर में 30 लाख के जेवरात मौजूद थे। 3 पीस सेट टॉप्स के साथ, एक चेन सेट, 12 अंगूठियां, 1 हीरे का सेट, 2 सेट कड़ा, 4 पीस बंगाली, 1 चेन पेंडेंट सेट, 1 लम्बी चेन मीना, 7 पीस टॉप्स, 4 गिन्नियां, 1 ग्राम फाइन कॉइन (सोने का सिक्का) और 10 ग्राम फाइन कॉइन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here