Judicial Custody : मशहूर डांसर सपना चौधरी गिरफ्तार!

0
212
Spread the love

मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी सोमवार को छुपते छुपाते कोर्ट में पेश हुईं। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया, सपना चौधरी ने लखनऊ आने के बाद किसी को जानकारी नहीं दी। सोमवार को वह कक्ष संख्या 204 स्थित एसीजेएम 5 शांतनु त्यागी की कोर्ट में पेश हुईं थी। सपना यहां कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट निरस्त कराने आई थीं। ज्ञात हो कि एक मई  2019 को सपना चौधरी के खिलाफ विश्वास हनन और धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज हुआ था। इस मामले में 20 जनवरी 2019 को आयोजक जुनैद अहमद, इबाद अली, रत्नाकर उपाध्याय और अमित पांडेय के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।
13 अक्टूबर 2019 को लखनऊ के स्मृति उपवन में दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक सपना का प्रोग्राम था। प्रोग्राम में एंट्री के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये में ऑनलाइन और आफलाइन टिकट बेचा गया था। इस प्रोग्राम को देखने के लिए हजारों लोगों ने टिकट खरीदे लेकिन रात 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं हुईं। प्रोग्राम न शुरू होन पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया लेकिन आयोजकों ने टिकट धारकों का पैसा वापस नहीं किया। 14 अक्टूरब 2018 को आशियाना थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here