Journalists’ Voice : राष्ट्रीय पत्रकार संगठन के कार्यक्रम में रखे गए खुले विचार

0
299
Spread the love

Journalists’ Voice : जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन, शोषित पत्रकारों एवं दबे कुचलों की आवाज बुलंद करेगा संगठन : जितेंद्र जैन 

किरतपुर (बिजनौर) । राष्ट्रीय पत्रकार संगठन की खुली बैठक का आयोजन रस्तोगी धर्मशाला में हुआ। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संगठन के संस्थापक पधारे जितेंद्र जैन पधारे। बैठक की अध्यक्षा मोहम्मद मोहसिन ने एवं संचालन पवन कुमार ने किया। खुली बैठक में वक्ताओं ने संगठन हित में अपने-अपने विचार रखे। पत्रकारों का  आह्वान करते हुए जितेंद्र जैन ने कहा कि यह संगठन अभी पौधा है।  इसे आप सभी को अपनी देखरेख में वट वृक्ष बनाना है।

उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब सभी पत्रकार  निडर निर्भीक होकर पूरी निष्ठा ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि आप लोगों के हाथ में कलम है। इसका इस्तेमाल जब हो गरीब, दबे, कुचले, शोषित लोगों की आवाज बुलंद करने के लिए करें। आपकी कलम हमेशा खराब व्यवस्था के विरोध में उठे। जितेंद्र जैन ने कहा कि उनका संगठन कहीं भी किसी पत्रकार का शोषण बर्दास्त नही करेगा। वरिष्ठ पत्रकार मिर्जा अफजल बेग  ने संगठन की मजबूती को बल देते हुए कहा कि हम सबको आपसी मतभेद भुलाकर एक ही बैनर तले संगठित रहकर संगठन का तम मन धन से साथ देना है। इस अवसर पर सर्वसम्मति से संगठन की जिला कार्य कार्यकारिणी गठित की गई।जिसमें  जिलाध्यक्ष कपिल रस्तोगी, उपाध्यक्ष फहीम भाई, (शहरी)।

डॉक्टर साजिद जिला उपाध्यक्ष ( ग्रामीण), सुनील पाल मनोहारिया महासचिव, पवन कुमार मीडिया प्रभारी, डॉक्टर विकास कुमार कोषाध्यक्ष, अभिषेक चतुर्वेदी संगठन मंत्री, मिर्जा अफजल बेग, मोहम्मद अली, मोहम्मद मोहसिन,सचिव, इसी श्रंखला में जोगेंद्र सिंह को ब्लाकअध्यक्ष ,डॉ खिजार जावेद नगर अध्यक्ष किरतपुर, राजीव चौधरी नगर अध्यक्ष मंडावर बनाया गया। बैठक में फहीम भाई, अभिषेक चतुर्वेदी, मोहम्मद परवेज, मूशेब सिद्दीकी, कपिल रस्तोगी, योगेंद्र सिंह, पवन कुमार , जोगिंदर सिंह, जैनेंद्र सिंह, मनोज कुमार, दिव्यम अरोड़ा, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद जाकिर, आशु शर्मा, अजीत सिंह त्यागी, नंदराम सैनी, डॉ हेमंत शर्मा, डॉक्टर विकास कुमार, डॉक्टर जावेद, शादाब, आदि वक्ताओं ने संगठन हित में अपने विचार रखें।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here