Jeetu Bhaiya Real Life : जानिए कौन है पंचायत वाले जीतू भैया ?

0
347
Jeetu Bhaiya Real Life, Jitendra Kumar In Panchayat, Jeetu Bhaiya Kota Factory
Spread the love

Jeetu Bhaiya Real Life 

Jeetu Bhaiya Real Life : लॉकडाउन में आई वेब सीरीज पंचायत से सभी के फेवरेट हीरो बने जीतू भैया इन दिनों Twitter पर ट्रेन्ड कर रहें है आखिर उनकी पंचायत सीरीज (Jitendra Kumar In Panchayat) का पार्ट – 2 आ चुका है इस आर्टिकल में हम बात जीतू भैया के बारे में सब कुछ बताएंगे कि कैसे वे एक इंजीनियर होने के बाद YouTube की दुनिया से अपने अभिनव की शुरुआत कर आज सबके चहेते कैसे बन गए।

वैसे तो जीतू का नाम जीतेन्द्र कुमार है लेकिन वे खुद असल जिंदगी (Jeetu Bhaiya Real Life) में भी खुद जीतू भैया के नाम से बुलवाना पसंद करते है, हो सकता है आपने उन्हें पहली बार कोटा फैक्ट्री में देखा हो। लेकिन बता दे जीतू को पहली बार पहचान TVF के द्वारा Produced की गई वेब सीरीज the pitchers के द्वारा मिली। बता दे कि TVF की ये सीरीज 2015 में आई थी उन दिनो भारत में इंटरनेट बहुत सीमित था इसके बाद भी ये सीरीज काफी फेमस हुई और इसी वेब सीरीज ने जीतू भैया को पहचान दिलाई।

शुरुआती जीवन –

जीतू राजस्थान से आते, पेशे से जीतू के सिविल इंजीनियर है बचपन में जीतू एयरोस्पेस के बारे में पढ़ना चाहते थे इस कारण वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने कोटा चले गए। लेकिन इसके बाद भी कम नम्बर के चलते उन्हें CIVIL बांच लेनी पड़ी। IIT में रहते हुए जीतू भैया ने थियेटर ग्रुप ज्वॉइन कर लिया था। लेकिन शुरुआती दिनों में सिर्फ Actors की मिमिक्री करते थे जिन्हे सभी ने पसंद किया ।

Jeetu Bhaiya Real Life, Jitendra Kumar In Panchayat, Jeetu Bhaiya Kota Factory
Jitendra Kumar अपने कॉलेज के दिनों में

Engineering की पढ़ाई के बाद जीतू भैया ने नौकरी मिलने के पहले तक के लिए TVF को ज्वाइन कर लिया क्योंकि TVF IIT के लोगों द्वारा बनाया गया था।

Hollywood की वे फिल्में जो हिन्दु धर्म से प्ररित होकर बनाई गई

TVF में कुछ समय काम करने के बाद जीतू Bangalore में जॉब करने लगे, लेकिन कुछ ही दिनों में उन्हे समझ आ गया कि वे ऐसी जिंदगी नहीं चाहते हैं उन्हे 9 से 5 की जॉब रास नहीं आई इसलिए उन्होंने वापस आ कर TVF ज्वाइन कर लिया। जिसके साथ काम कर उन्होने दर्जनों चर्चित प्रोजेक्ट बनाए। और आज वे Amazon Prime की वेब सीरीज पंचायत (Jitendra Kumar In Panchayat) में काम कर रहें है।

Jeetu Bhaiya Real Life, Jitendra Kumar In Panchayat, Jeetu Bhaiya Kota Factory

बता दें कि जीतू भैया ने पहली बार “हर Friend जरूरी नही होता उसे किया था ” पर काम किया था। इसी के साथ जीतू भैया को TV पर पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नकल करते देखा गया था। TVF के शो barely speaking with Arnub में अरविंद केजरी जी के सामने उनकी नकल की जिसे फिर कई TV Channel ने चलाया।

Jeetu Bhaiya Real Life, Jitendra Kumar In Panchayat, Jeetu Bhaiya Kota Factory

जीतू भैया इन सभी कामों के कारण एक कॉमेडी एक्टर के तौर पर जाने जाने लगे लेकिन इसके बाद 2015 में आई सीरीज the pitchers ने उन्हें सबसे ज्यादा शोहरत दिलाई। इस सीरीज के आने के बाद से ही लोग उन्हे एक कॉमेडी से वर्सेटाइल एक्टर के रूप में जानने लगे। इसके बाद 2019 में आई कोटा फैक्ट्री (Jeetu Bhaiya Kota Factory) ने उन्हे दर्शको के बीच अलग मुकान दिलाए।

इसके बाद एक के बाद जीतू भैया ने लगातार अपने अनुभव से सभी को प्रभावित किया। जीतू शाहरुख खान के बड़े फैन हैं अकसर उन्हे उनकी एक्टिंग करते देखा जा सकता हैं।

कई लोगो को लगता है कि जीतू भैया ने हिन्दी फिल्मों में अपना डेब्यू शुभ मंगल ज्यादा सावधान से किया लेकिन उसके पहले उन्होंने गौन केश में श्वेता त्रिपाठी के साथ काम किया हैं। इसके अलावा उनकी पहली एक लीड कैरेक्टर के  तौर पर बनाई गई फिल्म “चमन बहार” हैं।

यहा क्लकि करके आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते हैं

हालही में कुछ सालों में लोगो के बीच नेपाटिजम के बारे में चर्चा काफी ज्यादा हुई है और जीतू पूरी तरह से एक Outsiders है जिन्होंने ये मुकाम अपनी मेहनत से हासिल किया हैं आम जिंदगी (Jeetu Bhaiya Real Life) में भी जीतू कभी भी इस बात को बखेड़ा बना कर काम नही करते बल्कि अपने काम से लोगो के बीच जगह बनाई हैं ।

उम्मीद है कि आपको जीतू भैया के बारे में ये सभी जानकारियां अच्छी लगी होगीं अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे अन्य लोगो के साथ भी शेयर करिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here