जैसा की आप सभी जानते ही होंगे कि Team India को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा हैं। पहले टीम Asia Cup से बाहर हो गई और अब Australia से T20 मैच में हार मिली। ऐसे में सवाल उठता हैं कि आखिर Jasprit Bumrah को टीम में जगह देने के बावजूद खिलाया क्यों नहीं गया?
Jasprit Bumrah
अब तक Asia Cup और Australia Series मिलाकर जितने भी मैच टीम इंडिया हारी हैं उन सभी मैचों में एक ही वजह देखने को मिली हैं। भारतीय टीम को अंतिम ओवर्स में गेंदबाजी करने के लिए निर्णायक और Wicket Takers गेंदबाजों की कमी से जूझना पड़ा हैं।
आपको बता दें कि Jasprit Bumrah अपनी पीठ की चोट के कारण Asia Cup में नहीं खेले थे। लेकिन World Cup में Bumarh का खेलना बहुत जरूरी हैं। इसके लिए उनको अभी से ही Comeback करना होगा और Australia और South Africa के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर फॉर्म में आना होगा।
ये भी पढ़ें: ICC ने लिया बड़ा फैसला, जल्द बदलने जा रहे हैं किक्रेट के मुख्य नियम
क्या Mohammed Shami World Cup Team में होंगे शामिल?
Jasprit Bumarh के साथ Mohammed Shami को भी World Cup के लिए जरुरी बताया जा रहा हैं इसलिए उनका भी नाम Australia और South Africa Series के लिए शामिल था लेकिन वे Covid-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण Australia series से बाहर हो गए।
Australia के खिलाफ पहले मैच में क्यों नहीं खेले Bumrah?
आपको बता दें कि Jasprit Bumrah को Australia के साथ हुए पहले मैच में इसलिए नहीं खिलाया गया क्योंकि टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था। Bumrah ने चोट के बाद वापसी करी हैं ऐसे में Team Management उन्हें लेकर कोई जल्द बाजी नहीं करना चाहता हैं । लेकिन अब नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान Bumrah पूरी तरह त्यार दिखाई दिए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले मैच में Bumrah का खेलना लग भग तय माना जा रहा हैं। यह मैच नागपुर में होगा, देखते हैं क्या नागपुर में Bumrah अपना कमाल दिखाएंगे?
ये भी पढ़ें: 23 साल बाद IND-W ने England में जीती ODI सीरीज
– Harsh Pathak