Jammu Kashmir News : कश्मीर में पण्डितो पर हमला कब तक ?

0
276
Jammu Kashmir News, Rahul Bhatt Justice Served, Jammu Kashmir News Today
Spread the love

Jammu Kashmir News

Jammu Kashmir News : कश्मीर में एक बार फिर कश्मीरी पंडितों की हत्या का मामला सामने आया है, कश्मीर के गुरुवार को आतंकियों ने बडगाम के चडूरा में तहसील परिसर में घुसकर राहुल भट्ट जी की गोली मारकर हत्या कर दी। लगातार कश्मीरी पंडितों पर हमले का ये तीसरा मामला हैं।

4 अप्रैल को बालकृष्ण भट्ट को उनके दुकान में घुस कर मार दिया गया उसके बाद 13 अप्रैल को कश्मीर में ही सतीश कुमार सिंह जी की हत्या कर दी। कश्मीर में पंडितों की हत्या की खबरों (Jammu Kashmir News) एक लम्बा सिलसिला चले आ रहा जिसे सरकार काबू नहीं कर पा रही। बताया जा रहा है कि राहुल पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली।

कौन थे राहुल –

35 साल के राहुल राजस्व विभाग में काम करते थे। राहुल की नौकरी “प्रधानमंत्री रिलीफ पैकेज” के तहत 2011 में लगी थी। राहुल अपनी पत्नी मीनाक्षी, 5 साल की बेटी और मां- बाप के साथ रहते थे। वे अपने दफ्तर में ही थे जब उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई। हमले के 10 मिनट पहले ही राहुल भट्ट जी ने अपनी पत्नी मीनाक्षी से बात की थी।

Jammu Kashmir News, Rahul Bhatt Justice Served, Jammu Kashmir News Today
कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट

राहुल की पत्नी मीनाक्षी जी ने दुख की हालत में भी अपनी हिम्मत को बांधे रखा, और अपने पति के मौत का (Rahul Bhatt Justice Served) के इंसाफ की गुहार सरकार से लगाई। मीनाक्षी जी ने बताया कि उन्होने कई बार अपने पति से कहां कि वे वहां से ट्रांसफर लेकर किसी और जगह चले जांए। जब से राहुल का तबादला इस नई जगह में हुआ तभी से उनका परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा था।

जानिए क्या हैं राजद्रोह का कानून जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी हैं।

मीनाक्षी जी ने सरकार से पूछा अगर वे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते तो वे किस आधार पर कश्मीरी पंडितों को यहां बसाने और नौकरी दिलाने की बात कर रहें?

राहुल जी की दिन दहाड़े हुई हत्या से गुस्साए लोगों ने जुलूस निकाले इनमें से ज्यादातर लोग कश्मीरी पंडित थे जो कि निशाने पर है लोगों ने राहुल के हत्यारों के लिए फांसी (Rahul Bhatt Justice Served) की मांग की और अपनी सुरक्षा को लेकर प्रशासन से मांग की।

राहुल की हत्या के बाद कुछ घंटों बाद कश्मीर के एसपी रियाज अहमद ठाकोर को आतंकियो ने गोली मार दी। इसके बाद रियाज जी को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत गई। आतंकियों ने रियाज अहमद के घर पर हमला किया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुए।

Jammu Kashmir News, Rahul Bhatt Justice Served, Jammu Kashmir News Today
राहुल भट्ट की मौत के बाद गुस्साए लोगों का प्रदर्शन

जिस सरकारी नौकरी को पाने के लिए भारत में लोग दिन रात एक कर देते है, वही कश्मीर में दिन दहाड़े एक सरकारी कर्मचारी की हत्या की जा रही। वो भी सरेआमा उनके ऑफिस में जाकर गोली मारकर। कश्मीर में इस तरह की खबर( Jammu Kashmir News Today) आने से लोग इन घटनाओं से दहशत में है और वे अपनी नौकरी छोड़ देना चाहते हैं।

यहां क्लिक कर आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते हैं।

कश्मीर में इस तरह के मामलों में पुलिस का बयान हमेशा की तरह से यही रहा है कि पुलिस हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती हमें समझना चाहिए सुरक्षा का मतलब ये नही कि हम हर नागरिक को पुलिस सुरक्षा प्रदान कर दी जाए बल्कि ऐसा माहौल उपलब्ध कराना होगा जहां हर नागरिक स्वच्छन्द होकर अपना काम कर सकें। उम्मीद है कि कश्मीर की खबरों (Jammu Kashmir News) से आतंकवाद की जगह विकास कार्य की खबरें आएंगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here