बिस्तर पर जिंदा जल गई जगजीवन राम की पुत्रवधू, परिवार में नाती के अलावा नहीं था कोई

0
231
Spread the love

दिल्ली के सीआर पार्क स्थित वृद्धाश्रम अंतरा केयर सेंटर में एक जनवरी की सुबह लगी आग में जिंदा जलने वाली दो बुुजुर्ग महिलाओं में 91 वर्षीय कमल कुमार पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की पुत्रवधू थीं। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।
दिल्ली के सीआर पार्क स्थित वृद्धाश्रम अंतरा केयर सेंटर में एक जनवरी की सुबह लगी आग में जिंदा जाने वाली दो बुजुग महिलाओं में 91 वर्षीय कमल कुमार पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की पुत्रवधू थीं। चलने फिरने में असमर्थ होने के कारण हादके दौरान वह बिस्तर से उतर नहीं सकीं। उनकी पहचान हाथ की अंगूठी उनके नाती ने की। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। रविवार को सुबह चार मंजिला वृद्धाश्रम अंतरा केयर में लगी आग में झुलसने दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने 13 बुजुर्गांे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। कमल जगजीवन राम के बेटे सुरेश राम की पहली पत्नी थीं और अपने बच्चों के साथ डिफेंस कॉलोनी में रहती थीं। बाद में उनका परिवार सीआर पार्क के एम ब्लॉक में रहने लगा।
सूत्रों ने बताया कि उनके परिवार में उनके नाती हैं और वही देखभाल करते थे। कमल के कुछ रिश्तेदार नोएडा में रहते हैं। कुछ महीने पहले ही उनको अंतरा केयर होम में रखा गया था, क्योंकि उनकी तबीयत सही नहीं थी। नाती को देखभाल करने में परेशानी हो रही थी। नाती ने कमल के लिए निजी परिचारक रखा हुआ था। कमल के नाती उनका अंतिम संस्कार करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here