प्रियंका सौरभ को मनुमुक्त ‘मानव’ ट्रस्ट द्वारा आईपीएस मनुमुक्त विशिष्ट युवा-सम्मान

0
178
Spread the love

नारनौल। मनुमुक्त ‘मानव’ मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी डॉ मनुमुक्त ‘मानव’ की 40वीं जयंती पर आज स्थानीय सेक्टर-1, पार्ट-2 स्थित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र मनुमुक्त भवन में एक अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मान-समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें फीजी, आस्ट्रेलिया, नेपाल, नीदरलैंड्स, ट्रिनिडाड और भारत सहित छह देशों की छब्बीस विशिष्ट युवा प्रतिभाओं को पुरस्कृत-सम्मानित किया गया। चीफ ट्रस्टी डॉ रामनिवास ‘मानव’ के प्रेरक सान्निध्य तथा शिक्षाविद् डॉ पंकज गौड़ के कुशल संचालन में संपन्न हुए इस समारोह में हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव मुख्य अतिथि तथा सिंघानिया विश्वविद्यालय, पचेरी बड़ी (राजस्थान) के कुलपति डॉ उमाशंकर यादव और नगर परिषद्, नारनौल की चेयरपर्सन कमलेश सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, वहीं ओडिशा के पूर्व डीजीपी दिरगपाल सिंह चौहान ने समारोह की अध्यक्षता की। लगभग तीन घंटों तक चले इस भव्य समारोह में माउंट एवरेस्ट विजेता डॉ आशा झांझड़िया (रेवाड़ी) मुख्य वक्ता रहीं।

सभी मुख्य अतिथियों और विशिष्ट वक्ताओं ने दिवंगत मनुमुक्त ‘मानव’ को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें युवाशक्ति का प्रतीक और प्रेरणा-स्रोत बताया तथा युवाओं से उनके जीवन, कार्यों और उपलब्धियों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उक्त जानकारी देते हुए ट्रस्टी डॉ कांता भारती ने बताया कि समारोह में बड़वा की युवा लेखिका प्रियंका सौरभ को ‘डॉ मनुमुक्त ‘मानव’ विशिष्ट युवा-सम्मान’ प्रदान किया गया, साहित्य, शिक्षा एवम पत्रकारिता क्षेत्रों में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के दृष्टिगत, अंगवस्त्र, स्मृति-चिह्न और सम्मान-पत्र भेंटकर ‘डाॅ मनुमुक्त ‘मानव’ विशिष्ट युवा-सम्मान’ से नवाजा गया। विदेशी युवाओं को आॅन लाइन सम्मानित किया गया तथा बाद में उन्हें उनके देशों में समारोह-पूर्वक सम्मानित किया जायेगा। समारोह में ट्स्टी डॉ कांता भारती, हरियाणा बाल-कल्याण परिषद् के राज्य नोडल अधिकारी विपिन शर्मा, हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल, निगरानी समिति के पूर्व अध्यक्ष और मनोनीत पार्षद महेंद्र गौड़, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पूर्व सचिव दुलीचंद शर्मा, समाजसेवी रामानंद अग्रवाल, किशनलाल शर्मा, राजकुमार यादव, एडवोकेट, कृष्णकुमार शर्मा, एडवोकेट, डॉ वंदना निमहोरिया, प्रो अंजू रानी, पूर्व प्राचार्य दलजीत गौतम, प्राचार्य मुकेश कुमार, धर्मपाल शर्मा, सत्यवीर चौधरी, हरमहेंद्रसिंह यादव, डॉ सत्यवान सौरभ (सिवानी मंडी) आदि गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here