Investors Protest Against Sahara India : भुगतान के लिए सहारा निवेशकों ने किया बिहार विधानसभा का घेराव 

0
324
Investors Protest Against Sahara India, Latest Sahara India News, Sahara India Investors
Spread the love

Investors Protest Against Sahara India : भाकपा माले और ऑल इंडिया जनांदोलन न्याय मोर्चा ने संभाला मोर्चा 

पटना। सहारा निवेशकों के भुगतान को लेकर मंगलवार को भाकपा माले और ऑल इंडिया जनांदोलन न्याय मोर्चा ने संयुक्त रूप से बिहार विधानसभा का घेराव किया। Investors Protest Against Sahara India के तहत भाकपा माले और ऑल इंडिया जनांदोलन न्याय मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में निवेशक बिहार की राजधानी पटना में जमा हुए तथा सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधानसभा की ओर बढ़े।

Investors Protest Against Sahara India, Latest Sahara India News, Sahara India Investors

Also Read : सेबी ने सहारा समूह की दो कंपनियों पर लगाया 12 करोड़ रुपये का जुर्माना

Latest Sahara India News : प्रदर्शन में आंदोलनकारी सहारा हमारा पैसा दो, पैसा दो, सहारा के तमाम निवेशकों का भुगतान करो, एक ओर आर्थिक तंगी तो दूसरी ओर जमा पैसे का भुगतान नहीं, वाह री सरकार, सहारा के मुकदमे फास्ट ट्रैक पर चलाकर छह माह में सुनवाई करो, sahra-sebi मोदी सरकार की आंख मिचोली के नाटक पर रोक लगाओ, बिहार के एक करोड़ निवेशकों की गाढ़ी कमाई को लूटने पर रोक लगाओ, सहारा निवेशकों के भुगतान का प्रस्ताव बिहार विधानसभा से पास कराओ, पटना दिल्ली खोलो कान नहीं होगा जाम, जैसे स्लोगनों से लगे पोस्टर लिये हुए थे।

Investors Protest Against Sahara India, Latest Sahara India News, Sahara India Investors

यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि निवेशक लंबे समय से अपने भुगतान की मांग कर रहे हैं। Latest Sahara India News यह है कि बिहार की राजधानी के अलावा विभिन्न जिलों में भुगतान को लेकर आंदोलन चल रहा है। इन सबके बावजूद निवेशकों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने शासन और प्रशासन पर भी सहारा का साथ देने का आरोप लगाया। सरकार को सचेत करने के लिए ऑल इंडिया जनांदोलन न्याय मोर्चा और भाकपा माले ने विधानसभा का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बिहार के भाले भाले लोगों ने सहारा में अपने खून पसीने की कमाई लगाई और अब जब उन्हें इस पैसे की जरूरत है तो वह उन्हें नहीं दिया जा रहा है। बिहार में कितने निवेशकों ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर ली है।

Investors Protest Against Sahara India, Latest Sahara India News, Sahara India Investors

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि बिहार सरकार चाहे तो निवेशकों को उनका भुगतान मिल सकता है। Sahara India Investors का आरोप है कि न केवल सत्तापक्ष बल्कि विपक्ष के नेता भी निवेशकों का साथ नहीं दे रहे हैं। प्रदर्शन की अगुआई भाकपा माले के पदाधिकारियों के साथ ही ऑल इंडिया जनांदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभव देव शुक्ला, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जेपी दुबे के अलावा मोर्चा के पदाधिकारी कर रहे हैं। दरअसल बिहार में सहारा के खिलाफ बड़ा आंदोलन चल रहा है। पटना हाईकोर्ट में भी बिहार के हजारों केस हैं। यही वजह रही कि पटना हाईकोर्ट ने सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया।

Investors Protest Against Sahara India, Latest Sahara India News, Sahara India Investors

जंतर मंतर के लिए जहां ऑल इंडिया जनांदालन न्याय मोर्चा तैयारी में लगा हुआ है वहीं राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा भी आंदोलन के लिए कमर कस रहा है। Sahara India Investors का कहना है कि सुब्रत राय कितनी भी पैंतरेबाजी कर लें पर उनको भुगतान करना ही होगा।दरअसल सहारा में जहां निवेशक आंदोलन कर रहे हैं वहीं सहारा कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि जो कर्मचारी रिटायर्ड हुए हैं उन्हें भी उनका बकाया भुगतान नहीं हो पा रहा है।

Congress Protest Against Sahara India : राजनीतिक दलों में कांग्रेस ने निवेशकों के पक्ष में आंदोलन किया है। कांग्रेस ने सड़क से लेकर सदन तक सहारा निवेशकों की आवाज उठाई है। जहां एक ओर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू सिंह ने मोर्चा संभाला था वहीं मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह और छत्तीसगढ़ में भूपेश भगेल सहारा निवेशकों की आवाज बने थे। Congress Protest Against Sahara India के तहत सहारा निवेशक भी कांग्रेस के साथ मिलकर कई बार सड़कों पर उतरे हैं।

Investors Protest Against Sahara India, Latest Sahara India News, Sahara India Investors

दरअसल सुब्रत राय का जन्मस्थान बिहार होने की वजह से सहारा में सबसे ज्यादा पैसा बिहार से जमा किया गया है। पटना में लगातार कई साल से आंदोलन चल रहा है पर निवेशकों का भुगतान नहीं मिल पा रहा है। बिहार में सहारा के कई एजेंटों ने भी आत्महत्या कर ली है। अब सहारा निवेशकों ने पूरी तरह से कमर कस ली है। यह Investors Protest Against Sahara India ही था कि भुगतान के लिए गत दिनों जहां उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित सहारा शहर का घेराव सहारा निवेशकों ने किया। अब 5,6,7 अगस्त को दिल्ली जंतर मंतर पर बड़े आंदोलन की रणनीति सहारा निवेशक बना रहे हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here