भारतीय सोशलिस्ट मंच ने मोरना गांव में किया भिक्षाटन कार्यक्रम 

0
5
Spread the love

प्राप्त खाद्य सामग्री से 23 को शहादत दिवस और लोहिया जयंती पर होगा प्रेम भोज 

द न्यूज 15 ब्यूरो

नोएडा। भारतीय सोशलिस्ट मंच ने सद्भावना पदयात्रा के तहत नोएडा के सेक्टर 35 स्थित मोरना गांव में भिक्षाटन कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री चरण सिंह, राष्ट्रीय सचिव श्री नरेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री देवेंद्र गुर्जर प्रदेश सचिव श्री सन्नी गुर्जर मौजूद रहे। इस अवसर पर गांव के लोगों ने चावल, तेल के साथ ही आर्थिक सहयोग भी किया। कार्यक्रम की शुरुआत बीच चौक से की गई।

 

कार्यक्रम में महात्मा बुद्ध के समाज में दिए गए शांति के उपदेश पर चर्चा की गई। भिक्षाटन प्राप्त खाद्य सामग्री से 23 मार्च को मोरना बरातघर में शहादत दिवस और लोहिया जयंती कार्यक्रम में प्रेम भोज किया जाएगा। युवाओं में देशभक्ति पैदा करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। भाईचारा पैदा करने के लिए सद्भावना पदयात्रा निकाली गई है। भिक्षाटन के कार्यक्रम भारतीय सोशलिस्ट मंच के जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र गुर्जर के संयोजन में हुआ जिसको श्री गोपीचंद जाटव ने प्रशंसा करते हुए साथ चलने का वादा किया श्री कल्लू पंडित ने श्री रविन्द्र भगत, श्री नरेन्द्र मुखिया ,श्री रामवीर सिंह ने  बहुत सहयोग किया। भिक्षाटन कार्यक्रम से सद्भावना पर कार्य करने की ऊर्जा का संचार हुआ है सभी साथी गदगद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here