सुभाष चंद्र कुमार
समस्तीपुर । पूसा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र के सभागार में 119वीं स्थापना जयंती समारोह केक काटकर मनायी गई। इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए संस्थान के सबसे वरिष्ठ कर्मचारी मोहम्मद रौफ और अन्य सहयोगियों ने केक काटकर उत्सव मनाया।
संस्था का गठन 1905 में हुआ था और वर्तमान में यह कृषि अनुसंधान और प्रसार के क्षेत्र में कार्यरत है। संस्था किसानों के लिए उत्कृष्ट एवं नवीनतम गुणवत्तायुक्त बीज और प्लांटिंग सामग्री प्रदान कर रही है। वर्तमान में, संस्थान विभिन्न तकनीकों पर किसानों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है और समय-समय पर कृषि समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराता है।
संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. विजय सिंह मीणा और डॉ. मोहम्मद हनैन सहित अन्य कर्मचारी इस उत्सव में भाग लिया। मौके पर मीरा पांडेय, रंजीत राय, मनीष कुमार भारती सहित पुराने कर्मचारियों ने अपने अनुभवों को साझा किया।