भारत बनाम साउथ अफ्रिका : भारतीय टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना

0
232
दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना
Spread the love

मुंबई| विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम सेंचुरियन में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार सुबह दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गई। सेंचुरियन, जोहान्सबर्ग (3-7 जनवरी) और केप टाउन (11-15 जनवरी) में तीन टेस्ट 2021 से 2023 तक आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जोहान्सबर्ग के लिए रवाना होने से पहले टीम के सदस्यों जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की तस्वीरें साझा कीं है।

भारत नव-नियुक्त उप-कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल टीम में खेलेंगे। भारत में बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी चोटों के कारण टीम में नहीं हैं।

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here