भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट : लंच ब्रेक तक तीसरे दिन भारत ने 2 विकेट खोकर 142 रन बनाए

खोकर

मुंबई, भारत और न्यूजीलैंड द्वारा यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में तीसरे दिन भारत ने 405 रनों से बढ़त बना ली हैं। इस दौरान भारत ने तीसरे दिन लंच ब्रेक तक 46 ओवर में दो विकेट खोकर 142 रन बनाए। ब्रेक तक न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने 21 ओवर में 77 रन देकर भारतीय टीम के दो बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया। जिसमें मयंक अग्रवाल 62 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद में विल यंग को कैच थमा बैठे और चतेश्वर पुजारा (47) रॉस टेलर को कैच दे बैठे। विराट कोहली (11) और शुभनम गिल (17) क्रीज पर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना करने के लिए डटे हुए है।

स्कोर :

दूसरी पारी में

भारत 142/2 (मयंक अग्रवाल 62, चेतेश्वर पुजारा 47; एजाज पटेल 2/77 )।

पहली पारी

भारत 325/10 (मयंक अग्रवाल 150, अक्षर पटेल 52, शुभनम गिल 44; एजाज पटेल 10/119 )।

न्यूजीलैंड 62/10 (काइल जैमीसन 17, टॉम लैथम 10; आर अश्विन 4/8, मोहम्मद सिराज 3/19)।

भारतीय टीम : मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड टीम : टॉम लैथम (सी), विल यंग, डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यूके), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *