सुधर जाएं, नहीं तो सुधार दिए जायेंगे! मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा ‘गड़बड़ी नहीं करेंगे बर्दाश्त’

0
6
Spread the love

 पटना। दिलीप जायसवाल ने जब से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की कमान संभाली है तब से लगातार एक्शन में हैं। अभी हाल ही में विभाग ने कई अंचलाधिकारियों पर गड़बड़ी के आरोप में कार्रवाई की थी। अब एक बार फिर मंत्री ने कहा कि राज्य में गड़बड़ी करने वाले अंचलाधिकारियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार कर ली गई है। गड़बड़ी करने वाले अंचलाधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विधानसभा सत्र के चौथे दिन एक सवाल के जवाब में विधानसभा में जानकारी दी। दरअसल विपक्ष सदन में कार्यवाही के दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में गड़बड़ियों की शिकायत के साथ ही लंबित मामले को लेकर एक सवाल किया था। इस दौरान मंत्री ने कहा कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और इसे बेहद ही गंभीरता से लिया जा रहा है और बहुत जल्दी काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को भी सख्त हिदायत दी और कहा कि सुधर जाएं नहीं तो सुधार दिए जायेंगे। बता दें कि अभी हाल ही में राजस्व एवं भूमि विभाग ने 180 अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई किया था जिसमें से 149 अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here