सरकार में इच्छा शक्ति हो तो जनता के हित में हो सकता है काम : तेजस्वी यादव

0
6
Spread the love

पटना। दीपक कुमार तिवारी 

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्य कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के दौरान उन्होंने आठ हजार पंचायत प्रतिनिधियों और जिलों में महिलाओं से सीधा संवाद किया। इस दौरान जो फीडबैक मिला, उससे स्पष्ट है कि महंगाई से सबसे ज्यादा महिलाएं, मजदूर और गरीब वर्ग प्रभावित हैं।

तेजस्वी ने की ‘माई-बहिन योजना’ लागू करने की मांग:

महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए तेजस्वी यादव ने ‘माई-बहिन योजना’ की घोषणा की है, जिसके तहत महिलाओं को ₹2500 प्रति माह आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने वृद्धावस्था, दिव्यांग और विधवा पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 करने, गैस सिलेंडर ₹500 में देने और 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग की।

बिहार सरकार से बजट में योजनाओं को शामिल करने की अपील:

तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से आगामी बजट में ‘माई-बहिन योजना’ को शामिल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार में महिलाएं कुपोषण और स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं, इसलिए उन्हें आर्थिक न्याय की जरूरत है।

आरक्षण पर सरकार को घेरा:

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि महागठबंधन सरकार द्वारा बढ़ाए गए 65% आरक्षण को भाजपा और केंद्र सरकार कोर्ट में फंसाने की साजिश कर रही है, जिससे 16% आरक्षण प्रभावित हुआ है। उन्होंने केंद्र सरकार से आरक्षण को 75% करने और नवमी अनुसूची में शामिल करने की मांग की।

नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देकर सरकार पर हमला:

तेजस्वी ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट बिहार सरकार की नाकामी को दर्शाती है। रिपोर्ट के अनुसार, बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि में फिसड्डी साबित हुआ है। राज्य में अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और पलायन चरम पर है।

पीएम मोदी पर कसा तंज:

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मखाना खाने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें सत्तू भी खाना और पीना सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लालू यादव से सत्तू घोलना भी सीख लें।

बिहार में बदलाव की जरूरत: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ गया है। अगर सरकार में इच्छाशक्ति और बेहतर प्लानिंग हो, तो आम जनता के लिए बेहतर काम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा 6000 किमी से अधिक की रही और 8000 पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद किया गया।

संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश महासचिव रणविजय साहू, प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, रितु जायसवाल, राजेश यादव सहित कई नेता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here