भांग के नशे में नहीं लिखती हूं गीत, पुलिस का नोटिस मिलने पर आया यूपी में का बा गाने वाली नेहा सिंह का रिएक्शन

0
170
Spread the love

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर इस वक्त कानपुर अग्निकांड पर गाए अपने गीत को लेकर सुर्खियो में हैं। उन्होंने यूपी में का बा पार्ट 2 गाया, जिसके बाद वह कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। उन्होंने अपने गीत में कानपुर देहात में बुल्डोजर एक्शन के दौरान आग में जलकर मर गईं मां-बेटी का जिक्र करते हुए यूपी सरकार पर कटाक्ष किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें नोटिस भेज दिया। नेहा से इस नोटिस में कई सवाल किये हैं, जिनका जवाब देने से उन्होंने इनकार कर दिया। उनका कहना है कि वह सवाल करती हैं जवाब नहीं देतीं।
नेहा का कहना है कि ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि जैसे वह कोई अपराधी हों। ऐसा साबित किया जा रहा है कि जैसे यूपी में का बा गाकर उन्होंने कोई क्राइम कर दिया हो। क्विंट के साथ बातचीत में नेहा ने कहा कि उन पर आरोप है कि वह माहौाल बिगाड़ रही हैं जो नोटिस उन्हंे भेजा गया है उसे पढ़कर हंसा आएगी या हैरानी होगी।
नेहा ने बताया कि उनके ससुराल अंबेडकर नगर एक नोटिस दिया गया, जब वहां भी बात नहीं बनी तो उन्हें दिल्ली में आकर नोटिस थमाया गया। नेहा ने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस कराया जा रहा है कि जैसे उन्होंने अपराध किया हो। उनका कहना है कि एक लोक गायिका को अपनी बात रखने का अधिकार भी नहीं रहा।

भांग के नशे में नहीं लिखती : नेहा

नेहा ने कहा कि मुझे समज में नहीं आ रहा ैह कि मैंने उस गाने में ऐसा क्या लिख दिया। आप लोग भी ये गीत सुन होंगे, नहीं सुने तो सुन लीजिए। ऐसा थोड़ी है कि नशा कर लिाय, कुछ लिख दिया, सोचा नहीं कि इस गीत का क्या असर पड़ेगा समाज पर।

पुलिस का नोटिस

अरे भईया! इससे पहले भी मंैने गीत लिखे हैं, मैं ढाई सालों से गीत लिख रही हूं, गा रही हूं। ऐसा नहीं है कि मुझे पता नहीं है कि कौन सा शब्द मुझे नहीं करना चाहिए। कौन सा शब्द करना चाहिए। पूरे होश-ओ-हवाश में गाया है। मैं चाहती हूं कि आप लोग इस गीत को जरूर सुनिये और बताइये कि क्या सच में क्या उस गीत में ऐसा कुछ है ?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here